जुर्मस्लाइडर
Trending

अनूपपुर में जान से खिलवाड़: इस क्लीनिक और पैथोलॉजी को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील, क्या एकाद कार्रवाई कर झुनझुना थमा रहा विभाग ?

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा रोड के ग्राम पंचायत अमलाई के बोकरहाई चौक में फर्जी तरीके से पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक चल रहा था. जिसे स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है.

मेडिकल संचालक और सुभाष फर्जी क्लीनिक और फर्जी पैथोलॉजी लैब का संचालन कर रहे थे. पैथोलॉजी और क्लीनिक में ग्रामीण अंचल से आने वाले भोले भाले मरीजों को इंजेक्शन लगाकर उनके जान से खिलवाड़ किया जा रहा था.

जिले भर में दर्जनों संचालित हैं अवैध क्लीनिक

जिले भर में अल्टरनेटर डिग्री लेकर बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी क्लीनिक और पैथोलॉजी का संचालन बेधड़क किया जा रहा है. बोकरहाई चौक में स्थित राधे क्लीनिक और पैरामेडिकल लैब में भोले-भाले ग्रामीणों को बीमारी का इलाज करने का भरोसा दिलाकर बेधड़क एलोपैथिक दवाइयों से इलाज किया जा रहा था.

मरीजों की जान जोखिम में पड़ रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील किया गया. हालांकि क्लीनिक के संचालक चौक पर अभी तक किसी प्रकार के प्रकरण दर्ज या अन्य कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है.

 

बिना डॉक्टर और पैथोलॉजिस्ट के चल रहे क्लीनिक और पैथोलॉजी

अनूपपुर जिले भर में बिना रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट के बेधड़क फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब के नाम पर गरीब ग्रामीणों को लूटने का काम चल रहा है. लंबे अरसे से क्लीनिक और पैथोलॉजी के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा एलोपैथिक इलाज किया जा रहा है. वही पैथोलॉजी में बिना पैथोलॉजिस्ट के मरीजों के खून पेशाब और अन्य प्रकार की जांच की जा रही हैं.

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक व दो कार्रवाई कर विभागीय जांच का झुनझुना थमा दिया जाता है. उसके बाद अपने आंखों में पट्टी लगाकर किसी मरीज की मौत या फिर शिकायत का इंतजार करते रहते हैं.

अनूपपुर बीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद अमलाई स्थित अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील कर दिया गया है. आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. MP-CG TIMES से CMHO एससी राय ने कहा कि सभी BMO को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है, कार्रवाई जारी रहेगी.

Show More
Back to top button