जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

CRIME BREAKING: नाबालिग से रेप के आऱोपी को पिता ने दाग दी धड़ाधड़ गोलियां, दिनदहाड़े फायरिंग से अदालत में मचा हड़कंप

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कचहरी परिसर में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. युवक तारीख पर दीवानी कचहरी परिसर में आया था. मुख्‍य गेट पर पुलिस के रोकने के बाद उसने अपने वकील को कॉल किया. जैसे ही वो दूसरे गेट से अंदर जाने के लिए बढ़ा, पार्किंग के पास तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी. मृतक बिहार का रहने वाला दिलशाद हुसैन बताया जा रहा है. उसके सिर, कमर और पैर में गोली लगी है. घटनास्‍थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

कैसे हुई वारदात
गोरखपुर के कैण्‍ट थानाक्षेत्र के दीवानी न्‍यायालय परिसर में दोपहर 1:45 बजे के करीब बिहार का रहने वाला दिलशाद हुसैन तारीख पर आया था. गोरखपुर के बड़हलगंज थाने में वो पास्‍को का आरोपी है. जब दिलशाद तारीख पर मुख्‍य गेट से अंदर घुसा, तो पुलिस ने उसे दूसरे गेट से अंदर जाने से रोक दिया. अभी वो पार्किंग के पास से दूसरे गेट पर जाने के लिए बढ़ा था. दूसरे गेट से दस कदम पहले ही तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके सिर, कमर और पैर में लगी और दिलशाद हुसैन वहीं ढेर हो गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.

दो साल पहले जब पिता रिटायर्ड होकर आए तो उन्हें शक हुआ। पाबंदी लगाई तो वो लड़की को लेकर भाग गया।

वकील भी सुरक्षा को लेकर घबराए
गोरखपुर दीवानी न्‍यायालय परिसर में दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से वकीलों में गुस्सा है. वे अपनी सुर‍क्षा को लेकर घबराए हुए हैं. उनका कहना है कि यहां वकीलों की भी जान को खतरा है. पुलिस-प्रशासन की लापरवाही की वजह से ये वारदात हुई है. किसी भी तरह की बड़ी घटना वकीलों के साथ घट सकती है. वे इस तरह की घटना पर विरोध जताते हैं.

शहडोल में रेप और बेरहमी से कत्ल: हैवान ने 13 साल की लड़की से पहले किया रेप फिर घोंट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार

यहां कोई सुरक्षित नहीं-वकील
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष भानु पाण्‍डेय और मृतक के वकील आदित्‍य पाण्‍डेय ने बताया कि दिलशाद हुसैन मुकदमें में तारीख देखने के लिए आया था. दो मिनट पहले ही उसने फोन करके कहा कि तारीख बता दीजिए, पुलिसवाले अंदर आने नहीं दे रहे हैं. आरोपी पास्‍को के मुकदमें में तारीख पर आया था. पुलिस इसका जवाब देगी कि किसने इसे मारा है. वकीलों ने दौड़ाकर उसे पकड़ा है. वे इसे सुरक्षा में बड़ी चूक करार दे रहे हैं. वे कहते हैं कि यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है.

घर में घुसकर किसान का कत्ल: ईंट से सिर पर किया वार, बचाने आई नातिन का भी सिर फोड़ा, वारदात के बाद…

भागवत निषाद ने मारी गोली-एडीजी

गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि बिहार के मुफ्फरपुर का रहने वाला दिलशाद हुसैन तारीख पर आया था. गोरखपुर के बड़हलगंज के रहने वाले भागवत निषाद नाम के युवक ने गोली मारी है. उन्‍होंने बताया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई है. आरोपी को जनता के सहयोग से पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है. शव का पोस्‍टमार्टम कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

नक्सल BIG BREAKING: नक्सलियों ने आदिवासियों की बिछा दी लाशें, जानिए कितने लोगों का किया कत्ल ?

एडीजी ने कहा, असलहा लेकर आरोपी कैसे गेट के अंदर घुसे. जिस गेट से उन्‍होंने प्रवेश किया है, वहां पर जिम्‍मेदार पुलिसवालों की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. प्रथम दृष्‍टया ये प्रतीत हो रहा है कि ये किसी मामले में आरोपी रहा है. आरोपी बड़हलगंज का रहने वाला बताया जा रहा है.

Show More
Back to top button