जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

दोस्त बने कातिल: तीन जिगरी दोस्तों में पानी को लेकर हुआ विवाद, दो ने मिलकर तीसरे की कर दी हत्या

गिरीश जगत,गरियाबंद। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. दो दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. घटना के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है.

मैनपुर पुलिस को बोइरगांव में मंगलवार को एक लाश पड़ी होने की सूचना सूचक से प्राप्त हुई. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. खून से लथपथ गांव के मंगलूराम की लाश उसके घर के बाहर लावारिश हालत में पड़ी हुई है. उसके शरीर पर चोट के निशान और बगल में एक टँगीया भी पड़ा हुआ था. पुलिस ने पंचनामा के बाद मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की.

MP में टिकट के बदले SEX की डिमांड! BJP नेत्री को संगठन का बड़ा नेता बनकर दिया ऑफर, होटल में मिलने भी गई, मलाईदार पोस्ट के लिए फिजिकल रिलेशन का बनाया दवाब

पुलिस ने शक के आधार पर बेहराडीह के मोहन नेताम और रोहित यादव से पूछताछ की. दोनों मृतक मंगलू राम के घनिष्ठ मित्र थे और वारदात से पहले तीनों जंगल में एक साथ देखे गए थे. पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए दोस्त की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना से पहले तीनों जंगल में एकसाथ मौजूद थे. मृतक ने पानी लाने पर उनसे विवाद शुरू किया और गाली गलौच भी किया. जिससे गुस्से में आकर उन्होंने टँगीया से उस पर प्राणघातक हमला कर दिया. फिर मौत के बाद शव को घसीटते हुए उसके घर के बाहर फेंक दिया.

मैं पत्नी की चरित्र से परेशान हूं: पति ने पहले चार्जर केबल से पत्नी का गला घोंटा, फिर लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button