![MP में करोड़पति CMO ! जब मेहमान बन घर पहुंची EOW की टीम, फिर छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति MP में करोड़पति CMO ! जब मेहमान बन घर पहुंची EOW की टीम, फिर छापे में मिली करोड़ों की संपत्ति](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/11/T.jpg?fit=1200%2C628&ssl=1)
ग्वालियर। आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने नगरीय प्रशासन विभाग के सीएमओ के ग्वालियर स्थित आवास पर छापा मारा है. इस कार्रवाई में EOW टीम को आय से अधिक संपत्ति के दस्तावेज व करीब दर्जन भर संपत्ति संबंधी दस्तावेज व रजिस्ट्री मिली है.
वर्तमान में अशोक नगर जिले में सीएमओ के पद पर कार्यरत महेश दीक्षित का सुरेश नगर, मुरार, ग्वालियर में तीन मंजिला मकान है, जहां EOW की टीम कार्रवाई कर रही है.
ईओडब्ल्यू ने नगरीय प्रशासन विभाग के सीएमओ महेश दीक्षित के ग्वालियर आवास पर छापेमारी कर आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है, टीम को 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.
यह तीन मंजिला मकान सीएमओ महेश दीक्षित की पत्नी के नाम है, जहां से ईओडब्ल्यू टीम के दस्तावेजों की तलाशी ली गई है, दस्तावेजों के मुताबिक 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है. सीएमओ महेश दीक्षित को ग्वालियर के अलावा भिंड और अशोकनगर जिले में लगाया गया है.
EOW की टीम को भिंड जिले के सेंथरी में कई बीघा जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. हालांकि ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के दौरान सीएमओ महेश दीक्षित घर से गायब हो गए और उनकी पत्नी, बेटी और बहू उनके घर पर मौजूद मिलीं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001