अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गिरारी खुर्द में शासकीय जमीन से अतिक्रमण मुक्त करवाकर के युवा सरपंच अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्वास्थ केन्द्र की नींव रख दी है. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर विधायक फुंदेलाल के करीबी पांडेय परिवार ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे अब मुक्त करा दिया गया है. अब आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के काम का पंचायत के लोग कायल हो गए हैं.
दरअसल, 16 नवम्बर 2022 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी SDM केवी को दिए गए आवेदन के अनुसार बताया गया कि ग्राम गिरारी खुर्द अंतर्गत स्थित शासकीय भूमि के खसरा नंबर 151 पर बने शिक्षक आवास पर शिक्षक सत्यनारायण पांडे पिता गोपी नाथ पांडे जो कि 10 से 12 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
सेवानिवृत्त होने के बाद भी उक्त आवास को आज दिनांक तक खाली नहीं किया गया है, बल्कि उनके चार पुत्र और उनका पूरा परिवार शासकीय आवास सहित अतिरिक्त जमीन में भी कब्जा कर निवास कर रहा है. उक्त आवास के पीछे शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिस कारण विद्यालय से संबधित अन्य भवन और कमरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है.
उपस्वास्थ की रखी गई नींव
गिरारी खुर्द के सरपंच अरूणेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में शासकीय जमीन में अवैध कब्जा किए हुए पांडे परिवार से मुक्त कराकर उपस्वास्थ की रखी नींव रख दी है. गौरतलब हो कि 1 वर्ष पूर्व में उपस्वास्थ केन्द्र गिरारी खुर्द में बनने के लिए आई थी, जो कि शासकीय भूमि न होने के कारण फाइलों में अटकी पड़ी रही.
कब्जे के कारण जमीन में इसकी नींव नही पड़ सकी. सरपंच की सजगता से अब उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर 35 लाख रूपये की लागत से उपस्वास्थ केन्द्र की सौगात गिरारी खुर्द समेंत आसपास के ग्रामवासियों को मिलने जा रही है.
ग्राम पंचायत गिरारी के युवा सरपंच अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवा निवृत्त होने के बाद 4 पुत्रों सहित पूरा परिवार शासकीय भवन सहित भूमि पर भी कब्जा किए हुए थे, जिसे खाली कराया गया है. उपस्वास्थ केन्द्र बनाने के लिए भूमि की आवश्यकता थी, जिसके लिए अतिक्रमणमुक्त कराना जरूरी था. इसलिए जमीन खाली कराकर उपस्वास्थ केन्द्र का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.