जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

1 फोन कॉल और 2 जिंदगी तबाह: पंचायत सचिव चंद्रवंशी ने कपड़े से घोंटा गला, फिर खुद पंखे से फांसी लगा ली, कमरे में मिले दोनों के शव

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पंचायत सचिव ने पत्नी की गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उन्होंने खुद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह दोनों के शव उसके कमरे में मिले. घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि इसके लिए बार-बार फोन आने से परिजन आशंकित हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे कुछ पता चल पाएगा. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.

MP BIG BREAKING: पंचायत सचिव समेत 7 निलंबित, 144 कर्मचारियों को नोटिस, 22 का वेतन काटा

जानकारी के अनुसार ग्राम सेंडारी निवासी अरुण चंद्रवंशी (40) कोटनापानी पंचायत के सचिव थे. वह रोज की तरह सोमवार को पंचायत ड्यूटी पर गया था. वहां से टीका लगवाने के बाद दोपहर में वह घर लौट आए. खाना खाकर सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह काफी देर तक पंचायत सचिव के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने शोर मचा दिया. काफी देर तक कोशिश करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजन ने दरवाजा तोड़ा.

MP पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर : इस दिन होगा MP पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान, इन सचिवों को हटाने के निर्देश !

पंचायत सचिव रुण चंद्रवंशी - फाइल फोटो

पलंग पर पड़ा था पत्नी का शव
कमरे में अरुण का शव नाइलोन की रस्सी से पंखे से लटका हुआ था, जबकि उसकी पत्नी सूरज बाई चंद्रवंशी (36) का शव पलंग पर पड़ा था. इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. आसपास जानकारी लगने पर लोगों की भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है कि कपड़े से सूरज बाई का गला घोंटा गया था. उसके गले पर भी निशान मिले हैं. दंपती के दो बच्चे हैं. दोनों उस रात अपने माता-पिता से अलग दूसरे कमरे में अन्य परिजनों के साथ सो रहे थे.

मनरेगा में महाघोटाला: काम किए बगैर वेंडर और पंचायत सेवक ने निकाल लिए पैसे, किसके सह में हुआ कारनामा ?

फोन कॉल से परेशान था भाई

छोटे भाई युवराज ने बताया कि अरुण अक्सर रविवार को आने वाले फोन कॉल से परेशान रहता था. कॉल किसका आता था, इसकी जानकारी परिवार के किसी सदस्य को नहीं है. पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि अरुण का किसी के साथ रुपयों का लेनदेन था. इसके चलते वह अक्सर परेशान रहता था. हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. जांच अधिकारी एसआई राधा बोरकर ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। इसके बाद ही कुछ बता सकेंगे.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button