: राजेंद्रग्राम में हत्या या कुछ और ? जोहिला पुल के नीचे मिली एक शख्स की लाश, इलाके में सनसनी, मौका-ए-वारदात पर पुलिस
अनूपपुर। राजेंद्रग्राम (murder in rajendragram) थाने इलाके से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. एक युवक की लाश (dead body in rajendragram) मिली है. लाश मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मौका-ए-वारदात पर पुलिस पहुंची हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
अमरकंटक मर्डर ब्रेकिंग: अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी, कत्ल के बाद सबूत छुपाने की साजिश, TI ने दी ये बड़ी जानकारी
दरअसल, सुबह राजेंद्रग्राम के जोहिला नदी (dead body in rajendragram) के पुल के नीचे एक 40 साल के युवक की डेड बॉडी मिली है. युवक का नाम विद्याचरण बताया जा रहा है, जो लांघाटोला निवासी है. युवक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है.
कत्ल से सनसनी: धारदार हथियार से युवक पर कई वार, लाश को पानी में डाल हत्यारे फरार, आखिर कहां छुपे हैं गुनहगार ?
मिली जानकारी के मुताबिक युवक के गले के पास जख्म के निशान हैं, जिससे कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि हत्या है या कुछ और है. शख्स की उम्र करीब 40 साल है, जिसके 4 बच्चे हैं. देर रात पुल से नीचे गिरने से भी मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
कहां ऐश कर रहा पत्नी का हत्यारा ? राजेंद्रग्राम पुलिस कातिल को पकड़ने में नाकाम, कत्ल के 3 दिन बाद भी हत्यारा फरार, क्या कर रही खाकी ?
MP-CG टाइम्स से बातचीत में राजेंद्रग्राम टीआई नरेंद्रपाल (TI Narendrapal) ने कहा कि हत्या नहीं कह सकते, जोहिला से जाते वक्त वह पुल के नीचे गिरा होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. ये भी खबर है कि शराब भी पीता था, जिससे वो जाते वक्त पुल के नीचे गिरा होगा. टीआई ने कहा कि अभी मामले की तहकीकात जारी है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकता है.
राजेंद्रग्राम में मौत से मची चीख-पुकार: मधुमक्खियों के झुंड को कौए ने छेड़ा, गुस्साए मक्खियों ने महिला को उतारा मौत के घाट, नहीं पहुंची एंबुलेंस
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन