: राजेंद्रग्राम पुलिस की कार्रवाई: अवैध बोल्डर परिवहन करते 2 हाईवा वाहन जब्त, जानिए कहां से कहां ले जाया जा रहा था पत्थर ?
MP CG Times / Sat, May 7, 2022
रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन जोरों पर हैं. अनूपपुर जिला भी इससे अछूता नहीं है. जिले के पुष्पराजगढ़ में खदानों से बेधड़क पत्थर निकाले जा रहे हैं. धरती का सीना छलनी किया जा रहा है. इसी बीच राजेंद्रग्राम पुलिस ने बधार पत्थर खदान से चोरी कर अवैध रूप से बोल्डर (पत्थर) परिवहन करते 2 हाईवा वाहनों को जब्त किया है.
शानदार पुष्पराजगढ़ SDM साहब ! पत्थरों की दूसरे राज्य में तस्करी करते 3 डंफर जब्त, लीज कहीं का और खदान कहीं और, रोजाना धरती का सीना चीर रहे क्रेशर, इन पर कब पड़ेगी आपकी नजर ?
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को मुखबिर से सूचना दी गई थी कि राजेंद्रग्राम के पास ग्राम बधार पत्थर खदान से चोरी कर अवैध रूप से बोल्डर (पत्थर) अनूपपुर क्रेशर ले जाया जा रहा है. एसपी के निर्देश में राजेंद्रग्राम पुलिस ने ग्राम लांघा टोला पटना के पास डंपर क्रमांक MP18 GA 2467 और MP18 GA 1907 दोनों डंपर को रोककर जांच करने पर बोल्डर पत्थर लोड होना पाया गया.
पुष्पराजगढ़ में करप्शन की बाढ़: CEO साहब कभी दफ्तर से निकलिए, सरकारी खजाने पर डाका डाल रहे हुक्मरान, सचिव-इंजीनियर ने मचाई लूट
डंपर चालक मुकेश यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गोलंदा थाना धनपुरी और कुंवर सिंह गोड़ उम्र 34 वर्ष निवासी बैरीबांध थाना कोतवाली अनूपपुर से पूछताछ की गई. मौके पर कोई भी दस्तावेज बोल्डर (पत्थर) लोड कर परिवहन करने का टी पी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.
अनूपपुर में न मंत्री का खौफ न प्रशासन का डर: PMGSY सड़क निर्माण में करोड़ों का झोल-झाल, बेखौफ दौड़ रही करप्शन की गाड़ी, डस्ट से लीपापोती, क्या मलाई छान रहे जिम्मेदार ?
इन दोनों वाहनों में लोड पत्थर बोल्डर की कीमत 20 लाख 40 हजार आंकी गई है. जिसे जब्त कर लिया गया है. अपराध क्रमांक 171/22, 172/22, धारा 379, 414, 34 ता. हि. 4/21 खनिज अधिनियम 130(3)177, 146/196, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत आरोपी चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
राजेंद्रग्राम गांजा BREAKING: बोलेरो से नशे की कर रहे थे तस्करी, कैश और 7 लाख रुपये का मशरुका जब्त, जानिए कौन हैं तस्कर ?
इस मामले में जब MPCG TIMES की टीम ने राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम को मौके पर 2 गाड़ियां ही मिली, तो 2 पर ही कार्रवाई की गई है.
राजेंद्रग्राम में सट्टा-पट्टी का खुलासा: लंबे समय बाद सटोरियों पर पड़ी पुलिस की नजर, रोजाना 1 से 2 लाख का दांव, मेन गैम्बलर से दूरियां, पढ़िए इनसाइड स्टोरी ?
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम नरेंद्र पाल, उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे, एसआई मणिराज सिंह के द्वारा की गई है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन