रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में गांजे की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है. अनूपपुर एसपी अखिल पटेल के दिशा निर्देशन में कार्रवाई की गई है. एसडीओपी मनीष भरांडे, टीआई नरेंद्र पाल के मार्गदर्शन में गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, थाना राजेंद्रग्राम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. आरोपी कौशल ग्राम नौगवा और विष्णु महरा ग्राम नौगांवा के द्वारा अपनी बोलेरो जीप क्रमांक CG-044AQ-3031 में गांजा लोड कर बिक्री करने जा रहे हैं. सूचना पर राजेंद्रग्राम पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ने की प्लानिंग की.
उप निरीक्षक मंगला दुबे एएसआई, यादवेंद्र सिंह एएसआई, अहिरवार एएसआई, प्रजापति और प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह और छोटे लाल साहू ने दबिश देकर लांघाटोला पुलिया के पास नौगवां रोड पर उक्त वाहन को पकड़ा.
गाड़ी में 2 किलो 350 ग्राम गांजा और गांजा बिक्री की राशि 67300 रुपये नगदी बोलेरो जीप सहित कुल कीमत 7लाख जब्ती की गई. आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक123/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आरोपी लंबे अरसे से गांजे के व्यापार में संलग्न थे. इनके अपराधिक रिकॉर्ड हैं. पुलिस ने इन सबको देखकर कार्रवाई की है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001