छत्तीसगढ़स्लाइडर

कानून से बड़े पिता नहीं: CM बोले- सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो, तो क्या पिता पर होगी कार्रवाई ?

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के पिता ने एक वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी (Category Special Comment) की थी, जिस पर सीएम बघेल ने कहा कि विगत दिनों उनके पिता नंदकुमार बघेल (Father Nandkumar Baghel) द्वारा एक वर्ग विशेष के विरूद्ध की गई टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है. उनकी इस टिप्पणी (Comment) से समाज के एक वर्ग की भावनाओं और सामाजिक सद्भाव (social harmony) को ठेस लगी है, उनके इस बयान से उन्हें भी दुःख हुआ है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से यह ज्ञात हुआ है कि ये बात कही जा रही है कि नंदकुमार बघेल पर इसलिए कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि वे मुख्यमंत्री के पिता हैं. भूपेश बघेल ने यह स्पष्ट कहा कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है. उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, ये बात सभी को पता है.

इसे पढ़ें: प्रभारी के बयान पर सफाई: डी. पुरंदेश्वरी के ‘थूकने’ वाले बयान पर BJP ने कहा- ऐसा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कहा था, कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यतायें भी बिल्कुल अलग अलग हैं. एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता जो सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने वाली हो. उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो.

भूपेश बघेल ने कहा कि इस सम्बंध में पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के सम्मान और उनकी भावनाओं की कद्र करती है, सभी को एक समान महत्व देती है और सभी के मान सम्मान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए कानून सर्वोपरी है.

Show More
Back to top button