छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवीडियो

छत्तीसगढ़ के मैनपाट की खूबसूरती का VIDEO: सरगुजा संभाग में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, देखिए LIVE VIDEO

Chhattisgarh Tiger Point in Full Swing Water Surguja Division: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है, जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिली है। पूरे प्रदेश की बात करें तो सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में हुई है। मैनपाट ब्लॉक में हुई बारिश के बाद टाइगर प्वाइंट का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार को टाइगर प्वाइंट अपने पूरे शबाब पर नजर आया।

इस दौरान पूरा मैनपाट बादलों से घिरा नजर आया। सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों में दो दिनों से बारिश हो रही है। आज भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। मानसून द्रोणिका के विचलन का सबसे ज्यादा असर सरगुजा जिले में देखने को मिला है।

इस सीजन में सरगुजा जिले में कुल 239.4 मिली बारिश दर्ज की गई है। इसमें मंगलवार और बुधवार को हुई 20 मिमी बारिश का आंकड़ा भी शामिल है। यह सरगुजा की औसत बारिश से करीब 60 फीसदी कम है। इन दो दिनों में सबसे ज्यादा बारिश लुंड्रा ब्लॉक में 60 मिली बारिश दर्ज की गई है।

कमजोर मानसून के संकेत

सरगुजा संभाग में मानसून द्रोणिका सक्रिय है। इसके बावजूद कमजोर सिस्टम के कारण सरगुजा जिले में अब तक भारी बारिश नहीं हो रही है। सरगुजा संभाग के केवल बलरामपुर जिले में ही औसत के आसपास बारिश हो रही है। अन्य जिलों में अभी भी औसत से कम बारिश हुई है। बलरामपुर में दो दिनों की बारिश के बाद नदी-नाले पानी से लबालब हो गए हैं।

मानसून द्रोणिका का असर रहेगा

मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि सरगुजा संभाग में मानसून द्रोणिका सक्रिय है। द्रोणिका में विचलन के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में औसत से कम बारिश हो रही है। मानसून द्रोणिका के असर के कारण सरगुजा में छिटपुट बारिश और संभाग के अन्य जिलों में कम और मध्यम बारिश हो सकती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button