Chhattisgarh Rajnandgaon Sister Boyfriend Murder: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक नाबालिग ने अपने दोस्त की कैंची घोंपकर हत्या कर दी। राजनांदगांव के मोहरा निवासी राजू निषाद को नाबालिग ने शराब पीने के लिए बुलाया था। नाबालिग को शक था कि उसकी बहन और दोस्त के बीच प्रेम संबंध है।
Chhattisgarh Rajnandgaon Sister Boyfriend Murder: जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को सुबह करीब 11:50 बजे भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ के पास लड़ाई-झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा था, पुलिस उसे अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Chhattisgarh Rajnandgaon Sister Boyfriend Murder: पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए पूछताछ की तो पता चला कि 22 वर्षीय राजू निषाद बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहरा का रहने वाला था। जो अपने दोस्त भवानी ध्रुव के साथ डोंगरगढ़ घूमने आया था। इसके बाद दोस्त भवानी से पूछताछ की गई तो पूरी घटना का खुलासा हो गया।
आरोपी ने खुद उसे शराब पीने के लिए बुलाया था
Chhattisgarh Rajnandgaon Sister Boyfriend Murder: 19 वर्षीय भवानी ने पुलिस को बताया कि राजू निषाद मेरा दोस्त था और पड़ोस में रहता था। 29 जुलाई की रात 10.30 बजे राजू ने मुझे बताया कि उसे शराब पीने के लिए डोंगरगढ़ बुलाया है। इसके बाद मैं राजू के साथ एक्टिवा पर निकली और एक घंटे में डोंगरगढ़ पहुंच गई।
Chhattisgarh Rajnandgaon Sister Boyfriend Murder: जब हम राजू के नाबालिग दोस्त के घर पहुंचे तो राजू पहले अंदर गया। 2 मिनट बाद जब मैं अंदर गई तो देखा कि भाई-बहन झगड़ रहे थे। राजू बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहा था। तभी नाबालिग ने कैंची से राजू के कमर और पेट के पास हमला कर दिया।
दोस्त ने कहा- राजू का आरोपी की बहन से प्रेम संबंध था
Chhattisgarh Rajnandgaon Sister Boyfriend Murder: एफआईआर लिखवाते समय भवानी ने कहा कि, मैं जान बचाने के लिए नाबालिग के घर की छत पर गई। जब लोग और पुलिस वहां पहुंची तो मैं भी नीचे आ गई। राजू खून से लथपथ था और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मुझे पता है कि राजू का नाबालिग की बड़ी बहन से प्रेम संबंध था।
नाबालिग के खिलाफ पहले भी दर्ज हैं मामले
Chhattisgarh Rajnandgaon Sister Boyfriend Murder: डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि नाबालिग का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर उसके खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे 3 मामले दर्ज पाए गए। जांच के दौरान घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त कैंची और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए और नाबालिग के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS