Chhattisgarh Narayanpur and Kanker border Abujhmad encounter 3 female Naxalites killed: छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 3 वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई हैं। नारायणपुर और कांकेर सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुबह 8 बजे से दिनभर दोनों तरफ से लगातार फायरिंग होती रही।
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी-एसटीएफ-बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग के लिए निकली थी। टीम को मौके पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया।
नक्सली सामग्री भी मिली
मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में 3 वर्दीधारी और हथियारबंद महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। शुरुआती तौर पर इनकी पहचान उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी और पीएलजीए कंपनी नंबर 05 के सदस्यों के रूप में हुई है। मौके से भारी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है।
मानसून सीजन में ही 212 नक्सली गिरफ्तार
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत मानसून अवधि में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं, 212 को गिरफ्तार किया गया है और 201 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
सर्चिंग के दौरान जवान हुए हादसे का शिकार
इस बीच, बीजापुर जिले में डीआरजी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक तेलम चमरू (39) और बस्तर फाइटर के आरक्षक उदय कुमार पटवा बुधवार रात बाइक से सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान मिरतुर क्षेत्र के ग्राम बेचापाल के पास वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों को गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान एएसआई की मौत
दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान सहायक उपनिरीक्षक चमरू तेलम की मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में है। पार्थिव शरीर को बीजापुर पुलिस लाइन भेजा जाएगा। वहीं, घायल आरक्षक उदय कुमार की हालत सामान्य है। उनका जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इलाज चल रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS