छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

मुंगेली में मौत की खौफनाक सेल्फी: बाढ़ में बही 10 साल की बच्ची, परिजनों के सामने लील गई नदी, लाश बनकर निकली बाहर

नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में 10 साल की बच्ची की सेल्फी के चक्कर में जान चली गई। बताया जा रहा है कि 18 घंटे बाद बच्ची की लाश मिली है। SDRF की टीम ने शव को बरामद किया है। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के मनियारी नदी का है।

मुंगेली में मौत की खौफनाक सेल्फी: बाढ़ में बही 10 साल की बच्ची, परिजनों सामने लील गई नदी, लाश बनकर निकली बाहर

Chhattisgarh Mungeli Girl drowned in flood while taking selfie in Lormi: दरअसल, इन दिनों सभी नदी-नाले उफान पर हैं. कारीडोंगरी पुलिया से सेल्फी लेते समय पंडरिया इलाके के मनियारी नदी में बच्ची बह गई। बताया जा रहा है कि बच्ची का नाम दिशा है, जो 10 साल की थी। वह ग्राम डोमनपुर की रहने वाली थी। उसके पिता का नाम विनोद दिवाकर है।

मुंगेली में बाढ़ के बीच खौफनाक सेल्फी: JCB में चढ़कर दिखा रहा हीरोगिरी, देखिए खतरनाक हरकत का VIDEO

Chhattisgarh Mungeli Girl drowned in flood while taking selfie in Lormi: जानकारी के अनुसार युवती अपने परिवार के साथ खुड़िया डैम का नजारा देखने गई थी। इसके बाद उसके परिजन कारीडोंगरी पुल के पास मौजूद थे। इस दौरान युवती हाथ में मोबाइल लेकर सेल्फी लेने की होड़ में तेज बहाव के पास पहुंच गई, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया, वह नदी के तेज बहाव में बह गई।

मुंगेली में शिवकुमार डहरिया गिरफ्तार: वारदात में शामिल 3 साथी भी पकड़े गए, जानिए किस केस में जेल में कटेगी रातें ?

Chhattisgarh Mungeli Girl drowned in flood while taking selfie in Lormi: बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मनियारी नदी पर बने कारीडोंगरी पुल से करीब दो से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है, जिसमें बह गई युवती को एसडीआरएफ की टीम ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कंसारा से बरामद किया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसी लाठियां: झड़प में थानेदार की टूटी नाक, PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- हिसाब होगा, जानिए क्यों हो रहा बवाल ?

Chhattisgarh Mungeli Girl drowned in flood while taking selfie in Lormi: इस घटना के बाद लोग सतर्क नजर आ रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के बाद जलभराव वाले क्षेत्र में यात्रा न करें, ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके।

छत्तीसगढ़ में 2 भाइयों का खौफनाक कत्ल: 5 कातिलों ने लाठी-डंडे से पीटा, फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला, पढ़िए जुर्म, जमीन और जालिमों की कहानी

Chhattisgarh Mungeli Girl drowned in flood while taking selfie in Lormi: वहीं इस घटना को लेकर नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सोनी ने बताया कि एक दिन पहले दिशा कारीडोंगरी के पास पुल से सेल्फी लेते समय फिसलकर गिर गई थी, जिसका शव कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button