Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: भिलाई में भूपेश बघेल का काफिला रोकने का विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भिलाई 3 का थाना घेरने पहुंच गए। दुर्ग एसपी के मुताबिक, हमने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से मना किया, उन्हें कहा कि वे थाना न घेरें।
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: प्रदर्शन करने आए लोगों के पास प्रदर्शन करने की अनुमति भी नहीं थी। जब मौके पर हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया।” कार्यकर्ता इस बात पर अड़े रहे कि काफिला रोकने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: एसपी ने कहा कि हमने कांग्रेस नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं से बात की। उन्हें समझाया कि हम कानूनी तरीके से अपना काम कर रहे हैं। लेकिन कार्यकर्ता यह बात समझने को तैयार नहीं थे। थाने के बाहर लगातार भीड़ जुट रही थी।
मेरे कार्यकर्ता के सिर पर पड़ी हर लाठी का हिसाब होगा..!!
भिलाई 3 में आज हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किए जाने की सूचना मिली है।
विष्णुदेव सरकार को मेरी चेतावनी है कि अपनी हरकतों से बाज आएं शांतिपूर्ण प्रदर्शन को सदैव आपके शासन… pic.twitter.com/tOKx3ZU2V0— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) August 27, 2024
हंगामा और विवाद के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो पुलिस ने अपनी सीमा में रहकर हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को थाने के पास से हटाया।” भिलाई महापौर ने कहा कि ”हम घटना के विरोध में थाने का घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने हम पर बल प्रयोग किया।”
”24 तारीख को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को रोककर विरोध प्रदर्शन किया था। हम उस घटना के विरोध में आज थाने का घेराव करने निकले हैं। हमारी मांग है कि पुलिस अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच करे।” – निर्मल कोसरे, महापौर, भिलाई चरोदा
विवाद के पीछे की वजह
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: दरअसल, आरोप है कि कथित बजरंग दल के दो लोगों ने कुछ दिन पहले दुर्ग में भूपेश बघेल के काफिले को रोका था। काफिला रोकने के बाद भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई थी। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो वे भड़क गए।
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: रविवार को भूपेश बघेल के निजी सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मामला भी दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने खुद मामला दर्ज होने की जानकारी दी। मामला दर्ज होने के बाद भी कांग्रेस का गुस्सा कम नहीं हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता अब बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मार्च निकाल रहे मेरे साथी कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे थे। वे सिर्फ़ नारे लगा रहे थे।
देखिए पुलिस वालों ने कैसे बिना किसी उकसावे के उन पर लाठी बरसानी शुरु कर दी।
सरकारी नुमाइंदे मीडिया के ज़रिए अफ़वाह फैला रहे हैं कि प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला पहले हुआ था। और मीडिया इस… pic.twitter.com/FCiRsxzQdl
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 27, 2024
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: ”कांग्रेस कार्यकर्ता बिना अनुमति के प्रदर्शन और घेराव करने आए थे। हमने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। उन्होंने बैठकर प्रदर्शन करने से भी मना कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारी एक नहीं सुनी। उनकी मांग थी कि भूपेश बघेल के काफिले के सामने आने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए।
हमने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें सूचना भी दी लेकिन वे प्रदर्शन से पीछे नहीं हटे। हमने उनसे यहां तक कहा कि वे अपना ज्ञापन दें, हम कार्रवाई करेंगे। प्रदर्शनकारी नहीं माने और घेराव करने की कोशिश की। हमने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटाया।” – जितेन्द्र शुक्ला, एसपी
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा “हिसाब होगा”
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: लाठीचार्ज की घटना पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि “मेरे कार्यकर्ता के सिर पर पड़ी हर लाठी का हिसाब होगा। आज भिलाई 3 में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज की सूचना मिली है।
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: पुलिस अपनी हरकतें बंद करे, आपके प्रशासन ने हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बढ़ावा दिया है। इस तरह का लाठीचार्ज निंदनीय है। आपकी तानाशाही के खिलाफ हर कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा है और अब आंदोलन तेज होगा।”
जामुल थाना प्रभारी घायल
Chhattisgarh Bhilai Congress workers lathicharged: प्रदर्शन और हंगामे के दौरान जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय भी घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे। कांग्रेस कार्यकर्ता सबसे पहले सिरसा गेट पहुंचे और वहां से रैली की शक्ल में थाने का घेराव करने पहुंचे।
पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। दरअसल, कांग्रेस ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 24 घंटे के अंदर काफिला रोकने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। एसपी ने कहा है कि “हमारे कुछ जवान भी घायल हुए हैं, अगर बिना इजाजत के प्रदर्शन किया गया तो हम कार्रवाई करेंगे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS