छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडरस्वास्थ्य

सांप ने पेड़ से कूदकर छात्र को काटा: स्कूल में नागराज के अटैक से मची भगदड़, जानिए जहरीले सर्प के आतंक की कहानी ?

Chhattisgarh GPM Student Bitten by Poisonous Snake: भारी बारिश के कारण छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में इन दिनों आम लोगों का हाल बेहाल है। मंगलवार को टीकरकला शासकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र को जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसते ही छात्र की हालत बिगड़ने लगी। छात्र को चक्कर आने लगे।

क्या सांप उड़ सकते हैं ? क्या पंख वाले भी सांप होते हैं, जानिए क्या है Flying snakes Facts ?

Chhattisgarh GPM Student Bitten by Poisonous Snake: छात्र को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे जरूरी दवाएं देकर उसका इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों ने कहा कि अगर समय पर इलाज शुरू हो जाए तो व्यक्ति की जान बच सकती है।

गरियाबंद में सांप काटने से भाई-बहन की मौत: एक युवक की हालत नाजुक, 13 दिन में जहरीले सांप ने 5 की ली जान

पेड़ से कूदकर सांप ने छात्र को डंस लिया

डॉक्टरों ने कहा है कि वे छात्र को 48 घंटे तक अपनी निगरानी में रखेंगे। पीड़ित का नाम महेश्वर सिंह है। छात्र गौरेला के गिरवर गांव का रहने वाला है। छात्र के मुताबिक वह रोजाना स्कूल से पढ़ाई पूरी कर घर जाता था। तभी स्कूल के पास लगे पेड़ से एक सांप सीधे महेश्वर सिंह के हाथ पर गिरा।

सांप के काटने से 2 लोगों की मौत: पेंड्रा में अस्पताल ले जाने की जगह करते रहे झाड़-फूंक, समय पर इलाज न मिलने से गई जान

Chhattisgarh GPM Student Bitten by Poisonous Snake: सांप महेश्वर के हाथ पर गिरा और गिरते ही उसने उसे डस लिया. सांप के डसते ही महेश्वर ने अपने स्कूल के शिक्षकों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद शिक्षक छात्र को अस्पताल ले गए.

MP में बिना पंख उड़ने वाला खतरनाक सांप: पीली और काली धारियां बताती हैं छलांग की रफ्तार, जानिए Dangerous Flying Snakes

सांप के काटने से कैसे बचें

Chhattisgarh GPM Student Bitten by Poisonous Snake: डॉक्टर का कहना है कि जब भी किसी को सांप काट ले तो मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएं. अगर मरीज का इलाज समय पर शुरू हो जाए तो मरीज की जान बचाना आसान होता है. छात्र महेश्वर की हालत फिलहाल स्थिर है.

छत्तीसगढ़ में सांप के डसने से मां-बेटे की मौत: बच्चे को बचाने नाग से लड़ी मां, तभी उछलकर काट लिया, तड़प-तड़पकर गई जान

Chhattisgarh GPM Student Bitten by Poisonous Snake: छात्र का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि जिस सांप ने छात्र को काटा है वह जहरीली प्रजाति का है. फिलहाल डॉक्टर छात्र को 48 घंटे तक अपनी निगरानी में रखेंगे.

Student bitten by poisonous snake

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button