गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग में SDM ने एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि देवभोग SDM तुलसी दास मरकाम हल्का निरीक्षण के लिए गए थे। इस बीच पटवारी उपस्थित नहीं मिला। फोन करने पर कॉल भी रिसीव नहीं किया। इससे SDM साहब का माथा ठनका और छुट्टी के दिन दफ्तर खुलवाकर सस्पेंशन लेटर टाइप करा दिया। अब 27 हल्के का भार 11 पटवारियों पर होगा।
पटवारियों के अभाव से जूझ रहे देवभोग
Chhattisgarh Gariaband Devbhog SDM Tulsi Das Markam Patwari Suspended: तहसील में पटवारी की छोटी सी चूक पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई कर दी है।पटवारी हल्का नंबर 12 में पदस्थ पटवारी नेटेश्वर नायडू को एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने निलंबन का आर्डर थमा दिया।
Chhattisgarh Gariaband Devbhog SDM Tulsi Das Markam Patwari Suspended: एसडीएम द्वारा जारी निलंबन आदेश में कारण दर्शाते हुए बताया गया है कि व्हाटसऐप के जरिए सुबह 10.13 बजे सूचना देकर कहा गया था कि आज हल्का में एसडीएम का दौरा है। पटवारी उपस्थित रहें। एसडीएम 11.55 बजे हल्का पहुंचे।पटवारी नदारद मिले। मोबाइल से बार बार संपर्क करने के बावजूद पटवारी कॉल नहीं उठाया।
ईगो हर्ट हुआ तो पक्ष सुनने का अवसर भी नहीं दिया
Chhattisgarh Gariaband Devbhog SDM Tulsi Das Markam Patwari Suspended: लापरवाही के लिए पटवारी को व्हाट्स के जरिए लगभग एक बजे शोकॉज नोटिस थमाया गया। कहा गया कि 3 बजे तक इसका जवाब दें। मौके पर पटवारी 12.30 बजे पहुंच पाया। व्हाटसऐप में आए नोटिस का जवाब बनाया, फिर आगे से बंद तहसील दफ्तर के पीछे दरवाजे से जवाब देने पहुंचा।
एक हाथ जवाब, दूसरे में निलंबन लेटर
Chhattisgarh Gariaband Devbhog SDM Tulsi Das Markam Patwari Suspended: जब 3 बजे एसडीएम तुलसी दास मरकाम के समक्ष पहुंचा तो एक हाथ में पटवारी का पक्ष लेकर दूसरे हाथ से निलंबन का आदेश थमा दिया गया। कार्रवाई से आहत पटवारी ने कहा कि एक मेरा जवाब सुन लेते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मोबाइल रिपरिंग में लगा था पटवारी
निलंबित पटवारी नटेश्व नायडू के पास लाटापारा के अलावा मूंगझर, गोहेकेला और घोघर पंचायत के कूल 7 गांव का जिम्मा था। जब उन्हें सूचना व्हाटसऐप पर मिली तब उनका मोबाइल खराब हो चुका था।
Chhattisgarh Gariaband Devbhog SDM Tulsi Das Markam Patwari Suspended: सुबह से वह मोबाइल रिपेयर में लगे थे। जब कॉल आया तो उन्हें पता भी नहीं चला था। मोबाइल बनते ही लाटापारा हल्का साढ़े 12 बजे पहुंच गए। हालांकि तब तक एसडीएम वहां से दूसरे स्थान के लिए निकल गए थे।
पटवारियों पर अतरिक्त काम का बोझ
Chhattisgarh Gariaband Devbhog SDM Tulsi Das Markam Patwari Suspended: देववभोग तहसील में 27 हल्का है,12 पटवारी पदस्थ हैं, जिनके पास दो या दो से अधिक हल्का की जिम्मेदारी है। नायडू के निलंबन के बाद अब ओर अतरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। अक्टूबर माह में दो और पटवारी प्रमोशन होकर जा रहे है। ऐसे में केवल 9 पटवारी 27 हल्के का जिम्मा संभालेंगे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS