छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडरस्वास्थ्य

गरियाबंद में मिड-डे मील में मरी छिपकली: दाल-चावल खाने 29 बच्चे बीमार, क्या लापरवाही ने परोसा जहर ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बुधवार को मिड-डे मील खाने से 29 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें सिर दर्द और उल्टी होने लगी। इसके बाद सभी को अमलीपार अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय दाल में छिपकली गिर गई।

Chhattisgarh Gariaband 29 children fall ill after eating mid-day meal: जानकारी के मुताबिक मैनपुर के पीपल खुटा स्कूल में बच्चों को मिड-डे मील परोसा गया था। इस दौरान 30 छात्र खाना खाने बैठे। फिर एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। यह देख खाना चेक किया गया तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली।

आधे से ज्यादा बच्चे खाना खा चुके थे

Chhattisgarh Gariaband 29 children fall ill after eating mid-day meal: इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों को खाना छोड़ने को कहा, लेकिन तब तक आधे से ज्यादा बच्चे खाना खा चुके थे। इसके बाद प्रिंसिपल संतोष जगत ने अभिभावकों से संपर्क किया।

Chhattisgarh Gariaband 29 children fall ill after eating mid-day meal: साथ ही बच्चों को डायल-108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पहले 23 छात्र, फिर 6 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Chhattisgarh Gariaband 29 children fall ill after eating mid-day meal: बीईओ महेश पटेल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Chhattisgarh Gariaband 29 children fall ill after eating mid-day meal: मामले की जांच की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस संबंध में प्रधानाध्यापक को नोटिस देने की बात कही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button