छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गरियाबंद में 2 भाइयों की सड़क पर बिछी लाश: बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, 20 फीट उछलकर गिरे, जानिए कैसे हुआ हादसा ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। Chhattisgarh Gariaband 2 brothers died in road accident: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नेशनल हाइवे पर बोलेरा से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हुई है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल ग्राम के पास का है।

गरियाबंद में कितने का हुआ गर्भपात ? शिक्षक के अवैध क्लीनिक में अबॉर्शन की गोलियां, 4 में से 2 अवैध क्लीनिक सील, किसके सरंक्षण में चल रहा खेल ?

Chhattisgarh Gariaband 2 brothers died in road accident: बताया जा रहा है कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों 20 मीटर दूर फेंका गए। बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बोलेरा का सामने का हिस्सा उड़ गया। हादसे में भवनो मांझी (35) और दुलार मांझी (50) की मौके पर मौत हो गई।

15 चेक पोस्ट और 120 कर्मचारियों की ड्यूटी: गरियाबंद में आदेश के 9 दिन बाद भी ड्यूटी से गुरेज, ओडिशा के तस्करों को ग्रीन सिग्नल, क्या धान माफिया से है सेटिंग ?

बोलेरो चालक मौके से भाग गया

Chhattisgarh Gariaband 2 brothers died in road accident: मृतक दोनों आपस में ममेरा भाई हैं, जो निजी काम से मुड़ागांव से देवभोग की ओर आ रहे थे। बोलेरो खोखमा ग्राम की है, जो सराईपानी से आए मरीज को लेकर वापस लौट रही थी। हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से भाग गया है।

हाथियों के खौफ ने 500 परिवारों की दिनचर्या बदली: गरियाबंद में छतों पर बनाई झोपड़ी, शाम से पहले बना लेते हैं खाना, डर के साए में ग्रामीण

बाइक सवारों मृत घोषित कर दिया

Chhattisgarh Gariaband 2 brothers died in road accident: हादसे की जानकारी राहगीर और स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को दी। मौके से दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवारों मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपेंगे लाश

Chhattisgarh Gariaband 2 brothers died in road accident: देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि अपराध कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटना की वजह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है।सड़क चौड़ी होने के बावजूद आपस में टकराना समझ से परे है। शव को मॉर्च्यूरी भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button