जशपुर में कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को वन विभाग की टीम ने जेसीबी से बाहर निकाला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जशपुर में मंगलवार रात हाथी का एक बच्चा पानी से भरे कुएं में गिर पड़ा। अगले दिन बुधवार सुबह वन विभाग को सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद जेसीबी की मदद से हाथी के बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया। कुएं से बाहर निकलते ही भागने के दौरान एक ग्रामीण को घायल भी कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव में 12 हाथियों का दल घुस आया था। ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ा तो भागने के दौरान बच्चा कुएं में जा गिरा था। मामला पत्थलगांव क्षेत्र का है।
ग्रामीणों ने खदेड़ा तो कुएं में गिरा बच्चा
जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा की ओर से 12 हाथियों के दल ने कटंगजोर गांव में प्रवेश किया था। रात में हाथी गांव में उत्पात मचा रहे थे। इस पर ग्रामीण एकत्र हो गए और मशाल और ढोल लेकर हाथियों के दल को खदेड़ने लगे। इस दौरान भागते समय हाथी का एक बच्चा कछार गांव स्थित पानी से भरे कुएं में जा गिरा। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। दस दौरान रात भर हाथी का बच्चा पानी में ही फंसा रहा। सुबह टीम पहुंची तो बच्चे को बाहर निकाला।
हाथी के बच्चे को दल से मिलाने का प्रयास
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बच्चा दल से बिछड़ गया। दल के बाकी 11 हाथी रायगढ़ वन क्षेत्र में प्रवेश कर गए हैं। इसके बाद वन विभाग की टीम बिछड़े हुए हाथी के बच्चे को उसके दल से मिलाने का प्रयास कर रही है। वन विभाग के मुताबिक, हाथियों का दल रायगढ़ जिले बाकारुमा रेंज की ओर जा चुका है। वहीं कुंए से निकाले गए हाथी के बच्चे को वन विभाग ने लुड़ेग के झंडाघाट की ओर जंगल मे भेजा है। टीम उसके ऊपर निगरानी रख रही है।