छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 50 लाख का सोना गायब: कर्ज चुकाने के चक्कर में बने क्रिमिनल, जानिए किसने लगाई कारोबारी को चपत ?

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car: दुर्ग में एक स्वर्ण व्यवसायी की कार की डिक्की से 50 लाख रुपए का सोना गायब हो गया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Gold Silver Price Update: सोना-चांदी की कीमतों में जारी है गिरावट, जानिए आज का कारोबार ?

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car: जांच में पता चला है कि जब सोना का मालिक अपनी कार खड़ी कर अंसारी होटल में खाना खा रहा था, तभी रेनकोट पहने दो लोग सराफा व्यवसायी सागर हिम्मत की स्कूटी के पास पहुंचे।

Gold Silver Price Sawan 2024: 5 हजार रुपये सोना और 10 हजार चांदी की कीमत में गिरावट, फटाफट कर लीजिए खरीदी

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car: दोनों चोरों ने स्कूटी की डिक्की से 740 ग्राम सोना चुरा लिया। व्यवसायी की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी से मिले सुराग के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

चोरी हुआ 50 लाख रुपए का सोना बरामद

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोग कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे। कर्ज से परेशान होकर दोनों अपना कर्ज चुकाने की योजना बनाते रहते थे। जब दोनों को पता चला कि सागर हिम्मत हर रोज सोना लेकर अपनी कार से निकलता है, तो वे उसे गायब करने की योजना बनाने लगे।

Gold Silver Price Update: सोना-चांदी के गिरे भाव, जानिए किस रेट में बिक रहे आभूषण ?

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car:पुलिस के मुताबिक, दोनों ने योजना बनाकर सबसे पहले व्यापारी की कार की चाबी बनवाई। घटना वाले दिन जब सराफा व्यापारी खाना खाने होटल गया तो ये लोग उसका पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गए।

Gold Silver Price Today: आज सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानिए गोल्ड और सिल्वर का ताजा भाव ?

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car:दोनों ने रेनकोट पहना हुआ था। दोनों ने कार की चाबी से डिक्की खोली और उसमें रखा पचास लाख का सोना लेकर फरार हो गए।

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car: दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान हमने होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। सीसीटीवी में हमें रेनकोट पहने दो लोग नजर आए। दोनों कार की डिक्की खोलकर उसमें रखा सोना निकालते नजर आए। हमने मुखबिर को काम पर लगाया।

जंगली पुटू मशरूम की कहानी: 1000 से 2000 किलो बिक रहा, आसमानी बिजली करती है जमीन से पैदा, जानिए कैसे सोना बना सुपर फूड ?

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car: यह बड़ी चोरी थी, इसलिए हम भी बहुत सावधानी से कदम उठा रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने हमें अहम जानकारी दी। मुखबिर की सूचना पर हमने नरेश सोनी और आनंद सोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

छत्तीसगढ़ में हरा सोना से बरसेगी खुशियां: गरियाबंद के संग्रहकों को मिलेगा 45 करोड़ रुपये, 5000 मानक बोरा का संग्रहण

Chhattisgarh Durg Gold worth Rs 50 lakh missing from trunk of businessman car: कर्ज उतारने के लिए दूसरे को बनाया शिकार पुलिस ने बताया कि दोनों युवक सोने का कारोबार भी करते हैं। कारोबार में घाटा होने के कारण दोनों कर्जदार हो गए। कर्ज उतारने के लिए दोनों ने सागर हिम्मत को अपना शिकार बनाने की योजना बनाई।पुलिस ने दोनों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button