छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में दृश्यम 3 की खूनी स्क्रिप्ट: EX हसबेंड और बॉयफेंड ने महिला को मार कर गाड़ा, पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली लाश, जानिए कातिलों ने क्यों मार डाला ?

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में दृश्यम फिल्म देखने के बाद 3 बच्चों की मां की हत्या कर दी गई। महिला तलाक के बाद पति से गुजारा भत्ता ले रही थी। प्रेमी को भी फंसाने की धमकी देकर बार-बार पैसे मांग रही थी। इससे दोनों परेशान हो गए और हत्या की साजिश रची।

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई SEX एजुकेशन: क्लास में बच्चों को गुड और बैड टच समेत लैंगिक अपराध बताएंगे, मोबाइल भी सेक्सुअल एब्यूज का कारण

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: अब 22 दिन बाद पुलिस ने घोर नक्सली क्षेत्र धनीखुटा के जंगल में कब्र से शव को खोदकर निकाला है। महिला की स्कूटी और अन्य सामान अलग-अलग जगहों से बरामद किया गया है। आरोपी पति लुकेश साहू और प्रेमी राजाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है।

छत्तीसगढ़ में हाथी ने ली 4 लोगों की जान: बच्ची समेत एक परिवार के 3 लोग, एक महीने में 9 लोगों को मार डाला

10 साल पहले हुई थी शादी

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: दरअसल, कल्याणपुर निवासी महिला ग्वालिन साहू (28) की शादी 10 साल पहले 2012 में ग्राम चिमागुंडी निवासी लुकेश साहू (29) से हुई थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। इसी बीच महिला का गांव के ही राजाराम साहू से प्रेम संबंध हो गया। जिसके चलते पति लुकेश साहू ने कोर्ट के माध्यम से पत्नी को तलाक दे दिया।

सरकारी अस्पताल में नशाखोरी: छत्तीसगढ़ में नशे में धुत होकर कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट ने नर्स पर की टिप्पणी, BMO ने कहा- कमेटी करेगी जांच

पति दे रहा था भरण-पोषण

कोर्ट ने पत्नी और बच्चों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह भरण-पोषण देने का फैसला सुनाया था। इसी बीच महिला गांव में अपने प्रेमी राजाराम साहू के घर रहने लगी। कुछ दिनों बाद महिला ने अपने प्रेमी को भी छोड़ दिया। वह उसे भी फंसाने की धमकी देकर बार-बार पैसे मांग रही थी।

छत्तीसगढ़ में सभी विदेशी शराब मिलेंगी: 303 ब्रांड की शराब और 69 ब्रांड की बीयर शामिल, 70 कंपनियों ने ऑफर किए रेट

पति और प्रेमी ने रची हत्या की साजिश

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: प्रेमी और पूर्व पति दोनों महिला से परेशान थे। इसलिए दोनों ने महिला की हत्या की साजिश रची। 18 जुलाई को जब महिला कोर्ट आई तो उसने उसे रात में कवर्धा में रोक लिया। 19 जुलाई को वह उसे जंगल में ले गया और उसकी हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए उसने दृश्यम फिल्म देखी।

छत्तीसगढ़ में हुआ पहला नॉर्को टेस्ट: अब रायपुर AIIMS में 3 दिन में मिलेगी रिपोर्ट, पहले मुंबई-हैदराबाद जाना पड़ता था

कैसे दिया वारदात को अंजाम

19 जुलाई को प्रेमी राजाराम साहू महिला को घुमाने के लिए धनीखुटा के जंगल में ले गया। पूर्व पति लुकेश साहू भी उसके पीछे-पीछे गया। इसी बीच मौका पाकर प्रेमी ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों ने शव को जंगल में ही दफना दिया। महिला की स्कूटी को वहां से करीब 20 किलोमीटर दूर कर्रानाला डैम में फेंक दिया।

छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश: निचली बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, नाले की समस्या से जूझ रहे लोग

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला का मोबाइल भी बार-बार चालू-बंद कर दिया। ताकि पुलिस महिला का पता न लगा सके। जिसके बाद दोनों कुदाल और नमक की बोरी लेकर रेंगाखार गांव में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एक गड्ढा खोदा और महिला के शरीर पर नमक डाल दिया।

कैसे पकड़े गए आरोपी

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: कवर्धा एएसपी विकास कुमार ने बताया कि महिला के परिजनों ने 22 जुलाई को लोहारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन ग्वालिन साहू 18 जुलाई को कवर्धा कोर्ट गई थी। लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटी है। उसका फोन भी बंद है।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पति और प्रेमी के बारे में पता चला

वहीं पुलिस को तब शक हुआ जब घटना वाले दिन तीनों का मोबाइल लोकेशन भी एक ही जगह पर बताया गया. पुलिस ने प्रेमी और पति को थाने बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि प्रेमी राजाराम साहू महिला के पैसे मांगने से परेशान था. पति लुकेश साहू अपनी पत्नी को महीने का खर्चा देते-देते थक गया था.

इसलिए वह उससे छुटकारा पाना चाहता था

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. उसकी स्कूटी को कर्रानाल जलाशय में फेंक दिया. कपड़े अलग जगह फेंक दिए और महिला के जेवर चिमागुंडी गांव के पास जमीन में खोदे गए गड्ढे में दबा दिए.

Chhattisgarh Drishyam Style Murder Woman Killed Kawardha: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का शव और सामान बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button