छत्तीसगढ़ में रोने लगी कांग्रेस प्रवक्ता: राधिका खेड़ा बोलीं- बात करने पर वो चिल्लाता है, इतनी बेइज्जती कभी नहीं हुई, छोड़ सकती हैं पार्टी
Congress spokesperson Radhika Kheda started crying in Raipur, VIDEO: ’40 की उम्र में मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरा इतना अपमान कभी नहीं हुआ। जब भी मैं उससे बात करता हूं तो वह मुझ पर चिल्लाता है।’ यह बात पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने रायपुर स्थित कांग्रेस के राजीव भवन में रोते हुए कही।
दरअसल, राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद की खबर है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जब मीडिया में बयान देने को लेकर नेताओं के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह विवाद हुआ, उस वक्त राधिका खेड़ा स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ राजीव भवन में मौजूद थीं।
चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी के मीडिया कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर बहस शुरू हो गई है। तू-तू, मैं-मैं इतनी बढ़ गई कि राधिका खेड़ा रोने लगीं. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पीसीसी चीफ दीपक बैज और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी।
प्रदेश कांग्रेस नेताओं के दुर्व्यवहार का वीडियो बनाया
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि जब प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राधिका खेड़ा के साथ दुर्व्यवहार किया तो उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया. विवाद नहीं रुका और खेड़ा को ऑफिस छोड़ना पड़ा।
पार्टी से इस्तीफा देने की बात, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा
वीडियो में राधिका खेड़ा यह भी कहती नजर आ रही हैं कि मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं, मैं कांग्रेस पार्टी छोड़ रही हूं। इसके बाद वह रायपुर से दिल्ली लौट आईं। अब चर्चा है कि राधिका कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, इस बारे में कांग्रेस या राधिका की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS