छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर: EVM में कैद हो रही प्रत्याशियों की किस्मत, जानिए सीटवार मतदान का ताजा हाल ?

Chhattisgarh Assembly Election Live Update छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर यानी आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. 20 सीटों पर हो रहे इस मतदान में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

Chhattisgarh Assembly Election Live Update-

राज्य की 20 सीटों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता जानिए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगा.

Chhattisgarh Assembly Election Live Update-

10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग शुरू हो गई है, जबकि बाकी 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी. इन 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Chhattisgarh Assembly Election Live Update

इनमें 198 पुरुष और 25 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. इस दौरान 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं. सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

कौन सी सीटें हाई प्रोफाइल ?

चित्रकोट विधानसभा: कांग्रेस अध्यक्ष मैदान में

चित्रकोट विधानसभा सीट इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि यहां से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चुनाव लड़ चुके हैं. बीजेपी से विनायक गोयल ने दीपक को चुनौती दी है. आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने 2018 के विधानसभा चुनाव में चित्रकोट सीट से जीत हासिल की थी. फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में वह बस्तर से सांसद चुने गए.

राजनांदगांव: रमन सिंह और गिरीश देवांगन में टक्कर

राजनांदगांव विधानसभा बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का गढ़ मानी जाती है. 2008 से 2018 तक वह इसी सीट से चुनाव लड़े और जीते. इस साल भी रमन सिंह को राजनांदगांव विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. रमन सिंह को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने यहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है.

कवर्धा: भूपेश के मंत्री के सामने बीजेपी के विजय !

कवर्धा विधानसभा सीट से मौजूदा कांग्रेस विधायक और भूपेश बघेल सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर मैदान में हैं. अकबर को चुनावी रण में हराने के लिए बीजेपी ने विजय शर्मा को मैदान में उतारा है. दिलचस्प बात ये है कि इस सीट से 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.

कोंडागांव: बीजेपी के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक का मुकाबला

छत्तीसगढ़ की कोंडागांव विधानसभा से बीजेपी और कांग्रेस के दो दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं. जहां कांग्रेस ने इस सीट से मौजूदा विधायक मोहन मरकाम को फिर से टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने रमन सरकार में मंत्री रहीं लता उसेंडी को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मोहन मरकाम ने लता को 1796 वोटों से हराया था.

कोंटा: पांच बार के विधायक के सामने बीजेपी ने नया चेहरा उतारा

ओडिशा और तेलंगाना की सीमा पर स्थित राज्य की कोटा विधानसभा पर लगातार 24 साल तक कांग्रेस पार्टी का कब्जा रहा है. इस बार भी कांग्रेस ने कोंटा सीट से लगातार पांच बार विधायक रहे और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री कवासी लखमा को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर सोयम मुका को टिकट दिया है. आपको बता दें कि 10वीं पास सोयम मुका पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.

केशकाल: विधानसभा उपाध्यक्ष और पूर्व आईएएस के बीच टक्कर

कोंडागांव जिले की इस केशकाल विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने विधानसभा उपाध्यक्ष और दो बार के विधायक संतराम नेताम को फिर से टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति में आए नीलकंठ टेकाम को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि 2013 से लगातार कांग्रेस का कब्जा है.

इन सीटों पर भी रहेगी नजर

नारायणपुर से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप के सामने कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप. बीजापुर से बीजेपी प्रत्याशी महेश गागड़ा के सामने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी. अंतागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई. दंतेवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी चेतराम अरामी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र महेंद्र कर्मा.

Chhattisgarh Assembly Election Live Update-

छत्तीसगढ़ में 7 के बाद 17 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. राज्य की 90 सीटों में से 51 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं. यहां 11 लोकसभा सीटें और 5 राज्यसभा सीटें हैं. राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 24 हजार 109 है. साल 2018 में कांग्रेस ने यहां 68 सीटें जीती थीं.

बीजेपी को 15, बीएसपी को 2, जेसीसीजे को 5 सीटों पर जीत मिली थी. 2018 में 7 सीटों पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. इसमें 2 पर बीजेपी और 5 पर कांग्रेस को जीत मिली थी.

2013 में 43 सीटों पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी को 5, कांग्रेस को 36 और अन्य को 2 सीटें मिलीं. 2018 में 40 सीटों पर 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. इसमें बीजेपी को 4, कांग्रेस को 34 और अन्य को 2 सीटें मिलीं थी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button