रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस समेत रायगढ़ पुलिस पर कई संगीग आऱोप लगे हैं. एक महिला आरक्षक रो-रोकर अपनी जुल्म-ए-दास्तां बयां कर रही है. महिला आरक्षक अंजना सहिस (Anjna sahis) का आरोप है कि राजधानी रायपुर (Raipur) के माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Mana Police Training Center) में उनके साथ शारीरिक शोषण की कोशिश की गई. इतना ही नहीं अधिकारी अश्लील फिल्म भी दिखाते थे. विरोध करने पर छुट्टी नहीं देते थे.
महिला आरक्षक अंजना सहिस (Anjna sahis) ने कहा कि पहले भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने इस्तीफा देने का दबाव बनाया. इन्हीं बातों से परेशान होकर इस्तीफा देना पड़ा. इसके साथ ही महिला ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में कहा कि ना उनका परिवार है ना रिश्तेदार, वह यहीं रहना चाहती है.
आरोप यह भी है कि उसके परिजनों को भी पता है कि वो वृंदावन में है. 2007 से जब वो माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रही थी. पुलिसकर्मियों की शिकायत करने इस्तीफा (Resignation) देने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. लेकिन मां को पता था कि वह वृंदावन है, फिर भी उसने थाने में गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई.
आरक्षक की नौकरी छोड़कर वृंदावन (Vrindavan) में रह रही अंजना सहिस का आरोप है कि राजधानी रायपुर (Raipur) के माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (Mana Police Training Center) में उनके साथ शारीरिक शोषण की कोशिश की गई. अधिकारी अश्लील फिल्म भी दिखाते थे. विरोध करने पर छुट्टी नहीं देते थे. पहले भी इसकी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने इस्तीफा देने का दबाव बनाया. इन्हीं बातों से परेशान होकर इस्तीफा देना पड़ा. इसके साथ ही महिला ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में कहा कि ना उनका परिवार है ना रिश्तेदार, वह यही रहना चाहती है.
आरोप यह भी है कि उसके परिजनों को भी पता है कि वो वृंदावन में है. 2007 से जब वो माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रही थी. पुलिसकर्मियों की शिकायत करने इस्तीफा (Resignation) देने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारियों पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. लेकिन मां को पता था कि वह वृंदावन है, फिर भी उसने थाने में गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट दर्ज कराई.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय में पदस्थ महिला आरक्षक अंजना सहिस इस्तीफा देकर वृंदावन चली गई थी. 9 महीने तक संपर्क नहीं होने पर परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जब महिला का पता लगाने राजेंद्र नगर पुलिस वृंदावन पहुंची, तो देखा कि महिला आरक्षक वहां एक ठेले में पर्स और माला बेचती नजर आई. फिलहाल इन आरोपों की जांच होगी या नहीं, यह भी पुलिस ही तय करेगी.
देखिए ये वीडियो-