छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG Berojgari Bhatta: CM Bhupesh Baghel ने 66 हजार खातों में भेजा बेरोजगारी भत्ता, जिन्हें नहीं मिला पैसा वो क्या करें ?

CG Berojgari Bhatta News: छत्तीसगढ़ में बजट में घोषित बेरोजगारी भत्ता योजना आज से लागू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज पहली किश्त के रूप में लगभग 66 हजार युवाओं के खातों में 25-25 सौ रुपये की राशि ट्रांसफर की है. इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने भी संबोधित किया और युवाओं का उत्साहवर्धन किया.

17.50 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए

आज आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद किया. इसके बाद 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों के खातों में 25 सौ रुपये डिजिटली ट्रांसफर किए गए. आज ही सरकार ने एक योजना की राशि देने के लिए 17.50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

Bhupesh Baghel Bhent Mulaqat: मुख्यमंत्री भूपेश ने खोला खुशियों का पिटारा, लगा दी सौगातों की झड़ी, करोड़ों के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

एक लाख से ज्यादा आवेदन आए

योजना का लाभ लेने के लिए सरकार के पास 1 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. इसमें से सत्यापन के बाद प्रथम चरण में 66 हजार 265 पात्र हितग्राहियों का चयन किया जा चुका है. हालांकि, बाकी आवेदन प्रक्रियाधीन हैं या खारिज कर दिए गए हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

भत्ता के लिए कौन पात्र है ?

– आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए
1 अप्रैल 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष
कम से कम आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीयन होना आवश्यक है
– आवेदक के पास अपनी आय का कोई स्रोत नहीं होना चाहिए।
साथ ही आवेदक की पारिवारिक आय 2.5 से अधिक नहीं होनी चाहिए

10 soldiers martyred in Naxalite attack: CM भूपेश बघेल ने शहीद जवानों की अर्थी को दिया कंधा, कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत

जिन्हें पैसे नहीं मिले वे क्या करें ?

छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना में आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है. यानी इसकी लगातार समीक्षा की जाएगी, जो पात्र हितग्राही शामिल होंगे उन्हें लाभ दिया जायेगा. युवा योजना के लाभ के लिए आधिकारिक वेबसाइट (https://berojgaribhatta.cg.nic.in) पर आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल दिन के 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button