छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bhupesh Baghel Bhent Mulaqat: मुख्यमंत्री भूपेश ने खोला खुशियों का पिटारा, लगा दी सौगातों की झड़ी, करोड़ों के विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

Bhupesh Baghel Bhent Mulaqat In Kurud Assembly: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कुरुद विधानसभा में चौपाल लगाई. कुरुद विधानसभा के सेमरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश ने उपहारों की झड़ी लगा दी. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने 82 करोड़ 39 लाख 5 हजार रुपये के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इनमें 45 करोड़ 27 लाख 15 हजार के 31 कार्यों का लोकार्पण व 37 करोड़ 11 लाख 90 हजार के 34 कार्यों का शिलान्यास किया गया.

धमतरी को करोड़ों की मिली सौगात

उद्यानिकी विभाग में 9.40 लाख रुपये की लागत के दो कार्यों का लोकार्पण किया गया. इसमें एक कर्मचारी आवास की लागत रु. रूपनी गढ़ाडीह, राजकीय उद्यान कुरुद में 4 लाख से निर्माण कराया जाएगा. साथ ही एक करोड़ रुपये की लागत से वर्किंग शेड का निर्माण कराया जायेगा.

10 soldiers martyred in Naxalite attack: CM भूपेश बघेल ने शहीद जवानों की अर्थी को दिया कंधा, कहा- बेकार नहीं जाएगी शहादत

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा प्रमंडल धमतरी में 106.12 लाख रुपये के दो कार्यों का लोकार्पण किया गया. इनमें 35 लाख रुपये की लागत से गातापार दुग्ध प्रसंस्करण इकाई के लिए शेड तथा भाखड़ा में 71.12 लाख रुपये की लागत से तहसील भवन का निर्माण शामिल है.

धमतरी में भेंट मुलाकात

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 201.55 लाख रुपये की सौगात दी गई है. इस राशि से 17 कार्य पूर्ण होंगे। इनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोसमरा, मरौद, थूहा व मंडरौद में 6.83 लाख रुपये की लागत से प्रयोगशाला कक्ष निर्मित किये जायेंगे.

इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमरा में कला एवं सांस्कृतिक कक्ष, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थूहा, मंडरौद एवं सांकरी में कम्प्यूटर कक्ष के निर्माण की सौगात भी दी गई है.

मुख्यमंत्री द्वारा धमतरी में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

कुरूद-छरा-कटालबोद-नवागांव मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

गड़ाडीह-परखंडा-गुडगुड़ा नारी मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।

कुरमतराय, भांडरा, कोर्रा जुगदेही, सिलौटी, सेमरा, अरकार मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा।

ग्राम पंचायत सेमरा बी स्थित पशु औषधालय को पशु चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जायेगा.

नगर पंचायत भाखड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निर्माण कार्य कराया जायेगा.

ग्राम पंचायत गातापारा के अंतर्गत सिररी व कोर्रा में मुक्तिधाम का निर्माण कराया जायेगा.

ग्राम पंचायत भेंद्री में लड़कों के प्राथमिक विद्यालय का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय शिवप्रसाद साहू (शिक्षक) के नाम पर रखा जाएगा।

ग्राम पंचायत सेमरा बी, धान उपार्जन केन्द्र सेमरा में शेड व खाद गोदाम का निर्माण कराया जायेगा.

कोर्रा गांव में जिला सहकारी बैंक के लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा।

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button