MP में खौफनाक हादसा: भीषण सड़क हादसे में एक साथ टकराए 8 वाहन, मौके पर 4 युवकों की मौत, 10 लोग घायल…
बड़वानी। सेंधवा के पास बिजासन घाट पर भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, करीब आठ भारी वाहनों की टक्कर से हुए हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना मुंबई-आगरा हाईवे पर रात 7.30 बजे एमपी बॉर्डर से दो किमी दूर महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई. घटना की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के सांगवी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार से तीन युवकों के शव निकाले. वहीं, घायल युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. उसकी भी रास्ते में ही मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब आठ बजे बिजासन घाट पर उतरते समय महाराष्ट्र सीमा पर भिलत देव मंदिर के सामने सफेद रंग की कार ओवरटेक कर रहे ट्रक से टकरा गई और उसमें जा घुसी.
इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान पीछे चल रहे आठ से दस भारी वाहन आपस में टकरा गए, जिससे करीब दस लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार को पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक स्टेयरिंग में फंस गया. जिसे करीब 40 मिनट के बाद बाहर निकाला गया.
सांगवी पुलिस के पुलिस अधिकारी सुरेश शीर्षशत ने बताया कि हादसा संभवत: कार चालक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान हुआ. दो ट्रकों के बीच आकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक को अस्पताल भेजा गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें