जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

अनूपपुर BREAKING NEWS: जि.पं. CEO हर्षल पंचोली इन सचिवों को करेंगे निलंबित, रोजगार सहायक को भी शो-कॉज नोटिस, कई लापरवाह सचिवों का खाका तैयार, जल्द गिरेगी गाज

शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिला प्रशासन सचिव और रोजगार सहायकों ((panchayat secretary and rojgar sahayak in anuppur)) की लापरवाही को लेकर एक्शन मोड पर है. सरकारी खजाने में डाका डालने समेत कई कोताहियां सामने आई हैं. इसी को लेकर जिला पंचायत सीईओ हर्षल पंचोली (District Panchayat CEO Harshal Pancholi) को विभाग ने प्रस्ताव भेजा है. लापरवाह सचिवों को निलंबित करने की अपील की है.

शहडोल-राजेंद्रग्राम में कोरोना ब्लास्ट: DSP समेत 18 ट्रैफिक पुलिस कोरोना संक्रमित, RGM थाने के भी 11 पुलिसकर्मी प़ॉजिटिव, प्रदेश में एक्टिव मरीज 61 हजार पार

दरअसल, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीष कुमार तिवारी (Satish Kumar Tiwari) ने मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) ग्रामीण के बधाई/स्वीकृति पत्र प्रदाय किए जाने का कार्यक्रम का आयोजन पंचायतों में नहीं करने और पंचायतों में अनुपस्थित रहने के कारण ग्राम पंचायत छुलहा के सचिव छोटेलाल सिंह (suspend Chhotelal Singh) और ग्राम पंचायत सिवनी के सचिव लल्लू बैगा (Lallu Baiga secretary of Gram Panchayat Seoni) को निलंबित किए जाने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा.

बेनीबारी में महिला सरपंच की हत्या: CM शिवराज के हाथों मिल चुका है सम्मान, गले में जख्म और टूटे दांत, जानिए किस पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

इसके साथ ही जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीष कुमार तिवारी (Satish Kumar Tiwari) ने मुख्यमंत्री के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के बधाई पत्र वितरण के लिए जारी आदेषों की अवहेलना , बिना सूचना और बिना अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने समेत कई लापरवाहियां सामने आई है.

कत्ल से फिर फैली सनसनी: घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से मर्डर, पत्नी और बच्चों को नहीं लगी भनक, सुबह देखा तो…

इतना ही नहीं फोन स्वीच ऑफ कर लेने, बुलाने के बाद भी पंचायत में उपस्थित न होने, मनरेगा योजना के कार्यों में अनियमितता पाए जाने, फर्जी मजदूरी भुगतान करने पर जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत छुलहा के ग्राम रोजगार सहायक रामखेलावन यादव (rojgar sahayak Ramkhelawan Yadav) को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है.

कल शादी आज दूल्हे की मौत: दुल्हन को विदा करा घर लौट रहा था, सीने में दर्द हुआ और.. दूसरे दिन थी बहन की शादी

शोकॉज नोटिस में ग्राम रोजगार सहायक को अपना पक्ष बिन्दुवार लिखित में 31 जनवरी 2022 तक प्रस्तुत करने को कहा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई रोजगार सहायक औऱ कई सचिवों का खाका तैयार किया गया है, जल्द उनपर भी गाज गिर सकती है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button