राजेंद्रग्राम। अनूपपुर जिले में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ने क्रम में है. कभी तहसीलदार के साथ मारपीट की जाती है, तो कभी खुलेआम बेखौफ कट्टा लहराया जाता है. राहगीरों को धमकी दी जाती है. अब रोजगार सहायक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. रोजगार सहायक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया या कहें कि नल जल योजना से पानी के बजाय खून निकलने लगा. जिससे न केवल सरकारी कर्मचारी भयभीत है, बल्कि ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है. अब इसे सिस्टम की नाकामी कहें या कुछ और ?
दरअसल ये पूरा माजरा अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बसनिहा का है, जहां मध्य प्रदेश शासन की तरफ से जारी कैलेंडर के अनुसार पेसा एक्ट के तहत 27 नवंबर को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था. ग्राम सभा के बाद रोजगार सहायक वीरेंद्र जायसवाल पंचायत के अंदर बैठकर शासकीय कार्य कर रहे थे.
इसी दौरान करीब 3 बजे कुलदीप श्याम उर्फ बल्ला और गणेश सोनवानी आकर नल जल वाला रजिस्टर दिखाने की बात कहने लगे. जब रोजगार सहायक वीरेंद्र जयसवाल ने शासकीय रजिस्टर नहीं दिखाने की बात कही, तो मारपीट की. जिससे रोजगार सहायक के नाक से खून निकलने लगा. ग्राम पंचायत के चपरासी संजय पड़वार, पूर्व सचिव अनुसुइया बघेल और संजय मरावी ने रोजगार सहायक बचाया.
इस घटना की शिकायत रोजगार सहायक वीरेंद्र जायसवाल ने राजेंद्रग्राम थाने में की है. जिस पर पुलिस ने आरोपी कुलदेव श्याम उर्फ बल्ला और गणेश सोनवाने के खिलाफ 353, 332, 323, 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. घटना के बाद आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.