स्लाइडर

राहुल गांधी की रैली का नामकरण ! पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल ‘भारत जोड़ो’ नहीं…’भारत छोड़ो यात्रा’ निकाल रहे, हीरा सिंह श्याम ने कसा तंज, कहा- किसको भारत छुड़ा रहे MLA ?

अनूपपुर: देशभर में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, ताकि लोगों को कांग्रेस के प्रति आकर्षित कर सकें, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी तस्वीरें निकलकर सामने आईं हैं, जो इस यात्रा को सियासी निशाने पर ले आई है. ऐसा हम नहीं ये वायरल वीडियो कह रहा है, जिसमें पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को राहुल गांधी से इतर ‘भारत छोड़ो यात्रा’ चला हैं.

अनूपपुर VIRAL VIDEO पर बवाल: मंत्री के बेटे के खिलाफ कांग्रेसी कर रहे थे प्रदर्शन, तभी बोले कुछ ऐसा…अब विधायक फुंदेलाल को देना पड़ा सफाई, हीरा सिंह ने कसा तंज

दरअसल, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने अमरकंटक की पावन धरा से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की, जो अब पोंडकी, ताली, दोनिया, अमगवां होते हुए करौंदी की ओर जा रहे थे, तभी वे पमरा के सरपंच समेत कई लोगों के साथ रैली में पदयात्रा को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान वे कह रहे थे कि…भारत छोड़ो यात्रा…जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

चिमनी की ‘लौ’ पर अंधकार की चमक: पुष्पराजगढ़ में बॉक्साइट से बेहिसाब दौलत लूटे, बेतहाशा बढ़ा सरकारी राजस्व, बस बैगाओं को मिला झुनझुना, बेबस बच्चे कह रहे…लाइट लगा दो शिवराज मामा..

इस यात्रा में फुंदेलाल कहते नजर आ रहे हैं कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं. राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ये यात्रा देशभर में निकाली जा रही है. विधायक फुंदेलाल कह रहे हैं कि राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा 150 दिनों में कम्पलीट करेंगे.

MP IAS ट्रांसफर BREAKING: बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, पुष्पराजगढ़ समेत बदले गए कई जिले में SDM

इन सबके बीच बीजेपी भी हमलावर हो गई. भाजपा के युवा नेता हीरा सिंह श्याम ने इसको लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी पैदल यात्रा कर लोगों को जोड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुष्पराजगढ़ के विधायक अपनी यात्रा में छोड़ने की बात कह रहे हैं, आखिर वे किसे भारत छोड़ने की बात कह रहे हैं, क्या उन्हें राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो पसंद नहीं आया या फिर ये राहुल के अभियान को पलीता लगाने कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसी सोच अशोभनीय है.

करप्शन का गढ़ बना पुष्पराजगढ़: सीमेंट-रेत नहीं मिट्टी मिक्स कर बन गया 15 लाख का पुल, इंजीनियर लापता, जिम्मेदार मिलकर लगा रहे सरकारी खजाने को चूना, देखिए VIDEO

बहरहाल, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को इसके पहले भी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. इसके पहले वे आदिवासी महिला को न्याय दिलाने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे, जहां प्रदर्शन के दौरान बोले थे…’आदिवासियों के साथ अत्याचार होना चाहिए-होना चाहिए’.. ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, लेकिन बाद में विधायक ने सफाई में कहा था कि उनकी बातों को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है.

बता दें कि MP-CG टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

देखिये वीडियो

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button