MP BIG BREAKING: पंचायत सचिव समेत 7 निलंबित, 144 कर्मचारियों को नोटिस, 22 का वेतन काटा
भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सरकारी योजनाओं और कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई का दौर जारी है।एक तरफ खंडवा में 2 पंचायत सचिव, मंदसौर में स्टाफ नर्स, बड़वानी में 1 पंचायत सचिव, शिवपुरी में 3 ANM निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ मंदसौर में संविदा चिकित्सक, बड़वानी में पंचायत सचिव, शिवपुरी में 4 BMO और प्रबंधक, बड़वानी में 137 BLO को नोटिस जारी किया गया है। मुरैना में 22 सफाई कर्मियों का वेतन काटा गया है।
खण्डवा में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों यथा मनरेगा योजनांतर्गत सक्रिय श्रमिकों के लेबर नियोजन, सेग्रीगेशन शेड निर्माण,शासकीय कार्य, सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण आदि में लापरवाही बरतने एवं ग्राम पंचायत में नियमित उपस्थित न रहने के कारण ताराचंद सोलंकी सचिव ग्राम पंचायत टिगरिया जनपद पंचायत खण्डवा एवं अनिल पाटीदार सचिव ग्राम पंचायत मलगांव जनपद पंचायत छैगांवमाखन को निलंबित किया गया।
मन्दसौर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम पाटीदार के पदैन दायित्वों और कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा संविदा चिकित्सक डॉ. घनश्याम पाटीदार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। सूचना पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करेंगे।
जवाब प्रस्तुत न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई की जा सकेगी, जिसकी समस्त प्रकार की जवाबदेही स्वंय की रहेगी।वही कलेक्टर ने स्टाफ नर्स सुश्री पूजा चौकसे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।अपचारी कर्मचारी के इस कृत्य के लिये सुश्री पूजा चौकसे स्टाफ नर्स जिला चिकित्सालय मंदसौर को कलेक्टर गौतम सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया । निलंबन काल में इनका मुख्यालय शहरी स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहपुरा रहेगा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बड़वानी में जिला पंचायत CEO ऋतुराजसिंह ने ग्राम पंचायत बड़गांव से ग्राम चिखली स्थानांतरित (Transfer) हुए पंचायत सचिव विवेक खर्ते को शोकाज नोटिस जारी कर तत्काल नवीन स्थान पर अपनी उपस्थिति न देने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत न करने पर उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।वही ग्राम पंचायत चकेरी के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता को अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही ग्राम प्रधान सावित्री बाई के विरुद्ध मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 के तहत पद से पृथक तथा धारा 92 के तहत आहरित राशि वसूलने का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।
4 BMO और प्रबंधक को नोटिस जारी, 3 ANM निलंबित
शिवपुरी कलेक्टर (Shivpuri Collector) अक्षय कुमार सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में JSY एवं PSY की शिकायतें लंबित होने के कारण जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित चार बीएमओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।जारी कारण बताओ सूचना पत्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, BMO पोहरी डॉ.शशांक चौहान, BMO बदरवास डॉ.एच.व्ही.शर्मा, BMO पिछोर डॉ.संजीव साण्डे एवं बीएमओ डॉ.आर.आर.माथुर को जारी किए गए है। संबंधित अधिकारी अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में देना सुनिश्चित करेंगे। संतोषजनक जवाब न होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा CM Helpline पर लंबित शिकायतों एवं हितग्राही के भुगतान अनमोल पोर्टल पर अपडेट होने के उपरांत भी लंबित रहने पर 3 ANM के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।जारी आदेशों के तहत अनमोल पोर्टल पर प्रसव अपडेट करने के पश्चात भी लंबित रहने से संबंधित हितग्राही के भुगतान न हो पाने के कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र करही की ANM रेखा कोली एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र तिधारी की ANM पुष्पा समाधिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने की कार्यवाही की गई है तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र करही की संविदा ANM राजरानी को आगामी अन्य आदेश तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनपुरा किया गया है।
137 बीएलओ कारण बताओ सूचना पत्र
बड़वानी विधानसभा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं SDM बड़वानी घनश्याम धनगर ने 137 BLO को अपने पदीय कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। SDM कार्यालय बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की कार्रवाई के तहत दावे आपत्ति एवं नये मतदाताओं के पंजीयन फार्म गरूडा एप पर ऑनलाईन इन्ट्री 30 नवम्बर तक की समयावधि में पूर्ण करना थी, परन्तु विधानसभा बड़वानी के 137 BLO द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही प्रदर्शित कर गरुडा एप पर ऑनलाईन इन्ट्री नहीं की गई है। 137 BLO अपना स्पष्टीकरण तत्काल समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करे। अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
विधानसभा बड़वानी के मतदान केन्द्र भादल, कोटबांधनी, सागबारा, सेमलेट, खेरवानी, जीवानी, चेरवी, लेखड़ा, बोरकुण्ड, गोलगांव, घोंघसा, वन, पिपरकुण्ड, हरला, गाताबारा, नेवा, आमली, मांडवी, बोकराटा, मातरकुण्ड, आंबी, गारा, चैकी, टापर, बबूलताड़, बूदी, पाटी, देरवालिया, रोसमाल, पोखल्या, हाटबावड़ी, बेड़दा, झामर, पलवट, चाकल्या, वलन, मुवासवाड़ा, मेघा, अवल्दा, पिछोड़ी, पचगांव, सिपाहीदुवाली, धमारिया, बोम्या, बड़गांव, बंधान, आमल्यापानी, सिंधी खोदरी, रायचुली, चारणखेड़ा, मरदई, रसगांव, बरूखोदरा, चिकल्यामलान, हिरकराय, रेहगुन, डोमरियाखोदरा, धमनई, सजवानी, पिपरी, बोरलाय, आमलियापानी, बालकुआ, सजवानीखम, भण्डारदा, जाड़ाखाउ, टेमला, उमेदड़ा, काजलमाता के 1-1 BLO को, ओसाड़ा, अंजराड़ा, सेमली, सिंधी, बिजासन, मेणीमाता, सुखपुरी ,बोरी, सुस्तीखेड़ा, गोलपाटीवाड़ी, कालाखेत, देवगढ़, सांवरियापानी, गुड़ी, सिवनी, रोसर के 2-2 BLO को, ठेंग्चा, गंधावल, केली, डोंगरगांव, चिकल्या, लिंबी, उबादगढ़ के 3-3 BLO को तथा बड़वानी के 15 BLO को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
22 सफाई कर्मचारियों का वेतन काटा
मुरैना में नगर निगम के अन्तर्गत स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश टेगौर ने विगत दिवस नगर निगम के वार्डो के निरीक्षण के दौरान 22 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उनके वेतन काटने की कार्यवाही जारी है। जिनमें वार्ड क्रमांक 14 के राजू, वार्ड क्रमांक 16 के अजय, वार्ड क्रमांक 23 की बेबी, पार्वती, कृष्णा, मिथुन, रबी, वार्ड क्रमांक 33 के भरत, मुन्ना, राजू, सूरज, रामा, जितेन्द्र, गोविंद, रबी, कमल, वार्ड क्रमांक 35 के शिवराज, निखिल, वार्ड क्रमांक 37 के रतीराम, अनीता, वार्ड क्रमांक 41 के भरत और अनिल अनुपस्थित पाये गये।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001