भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है. एमपी में 24 घंटे में 50 जिलों में 7597 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके अलावा 18 दिन में गंभीर और ऑक्सीजन लगाने वाले मरीजों की संख्या 1400% बढ़ी है.
मध्यप्रदेश में 1 जनवरी को 6 मरीज गंभीर या ऑक्सीजन पर थे. यह संख्या 18 जनवरी को बढ़कर 84 के पार पहुंच गई. अभी प्रदेश में 51 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हजार के पार है। पॉजिटिविटी दर 9.81% है.
50 जिलों में मिले नए मरीज
प्रदेश में मंगलवार को 50 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा इंदौर में 2047, भोपाल में 1341, ग्वालियर में 642, जबलपुर में 514, सागर में 233, उज्जैन में 215, सीहोर में 185, शिवपुरी में 170, रीवा में 125, खरगौन में 122, रतलाम में 118, बड़वानी में 109, धार में 107 केस मिले हैं.
होशंगाबाद में 9, खंडवा में 93, शहडोल में 82, विदिशा में 78, अनूपपुर में 76, दतिया में 75, छिंदवाड़ा में 73, छतरपुर में 66, नीमच 62, बैतूल में 59, अलीराजपुर में 59, हरदा में 58, कटनी में 58, झाबुआ में 57, मुरैना में 51 समेत अन्य जिलों में नए संक्रमित मिले हैं.
2626 मरीज को नहीं लगी कोई वैक्सीन
प्रदेश में अब तक 8.52 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 7.98 लाख ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 552 मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई हैं. मंगलवार को 3069 मरीज ठीक हुए. नए मरीजों में 4837 मरीज फुली वैक्सीनेटेड हैं. 134 मरीजों को वैक्सीन का सिंगल डोज लगा है. यानी 2626 मरीजों को कोई वैक्सीन नहीं लगी है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001