![अनूपपुर जिला पहुंचेंगे 2 मंत्री : केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का अमरकंटक दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए बिसाहू लाल का शेड्यूल अनूपपुर जिला पहुंचेंगे 2 मंत्री : केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का अमरकंटक दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिए बिसाहू लाल का शेड्यूल](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2021/12/WhatsApp-Image-2021-12-30-at-10.51.05-AM.jpeg?fit=1096%2C628&ssl=1)
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री Giriraj Singh अमरकंटक के दौरे पर आ रहे हैं. भारत सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह आज 2ः15 बजे अमरकंटक पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. जिला अतिथि शाला अनूपपुर में राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं भूमि संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
दौरा कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंह 31 दिसम्बर 2021 और 1 जनवरी 2022 को अमरकंटक में स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. मंत्री सिंह 2 जनवरी 2022 को 11ः50 बजे अमरकंटक से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे.
वहीं खाद्य मंत्री Bisahu Lal Singh का तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम है. Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh मंत्री बिसाहूलाल सिंह 30 दिसंबर 2021 को सुबह 10:30 बजे ग्राम परासी से प्रस्थान कर 11:00 बजे कोतमा में आयोजित राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
12:00 बजे कोतमा से अनूपपुर के लिए प्रस्थान कर 1:00 बजे संगठनात्मक बैठक में सम्मिलित होंगे. दोपहर 2:00 बजे खूंटाटोला में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. शाम 5:00 बजे खूंटा टोला से प्रस्थान कर शाम 6:00 बजे परासी पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम करेंगे.
खाद्य मंत्री सिंह के प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 31 दिसंबर 2021 को खाद्य मंत्री सिंह 11:30 बजे परासी से अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की विभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे. शाम 4:30 बजे अनूपपुर से परासी प्रस्थान करेंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे.
1 जनवरी 2022 को खाद्य मंत्री सिंह 11:30 ग्राम संगवा पंचायत डोंगरा टोला में विधायक निधि से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे. 12:00 बजे तुममीवर में आदिवासी बस्ती मद से स्वीकृत पीसीसी सड़क भूमि पूजन कार्यक्रम में 1:15 बजे अमिलिया में हाट बाजार शेड भूमि पूजन कार्यक्रम में और अपराहन 2:15 पर डोंगरा टोला के उमरिया टोला में खनिज प्रतिष्ठान मत से स्वीकृत नवीन पुल का भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
सनसनीखेज वारदात: पत्नी की धारदार हथियार से मर्डर कर फांसी पर झूल गया पति, घरवालों ने खोला ये राज
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001