भानुप्रतापपुर रेलवे ओवर ब्रिज
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले भानुप्रतापपुर रेलवे ब्रिज पर एक अज्ञात युवक की लाश लटकी हुई मिली। मृतक ने लाल रंग के गमछे को फंदा बनाकर फांसी लगाई। सुबह सैर पर निकले लोगों ने जैसे ही लाश को ओवर ब्रिज पर झूलते हुए देखा, पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा । शव को शासकीय अस्पताल में रखा गया है। पुलिस मृतक युवक की पहचान करने की कार्यवाही कर रही है।
कांकेर के भानुप्रतापुर रेलवे ओवर ब्रिज से लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश आज सुबह पाई गई। लाश ओवर ब्रिज से लटकी हुई थी। पुलिस ने लाश को ब्रिज से उतारा और शासकीय अस्पताल पहुंचाया। अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की पहचान का प्रयास कर रही है।