छत्तीसगढ़स्लाइडर

शहर में जंगली हाथी: अंबिकापुर में दल से बिछड़कर वन विभाग की नर्सरी में डाला डेरा, ड्रोन से की जा रही निगरानी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दल से बिछड़ा हाथी गुरुवार को को शहर के नजदीक पहुंच गया है। दल से बिछड़ने के बाद हाथी सुबह सरगवां से होते हुए सीसीएफ बंगले के पास पहुंच गया। फिर हाथी दोपहर बाद तक शहर से लगे गाड़ाघाट क्षेत्र में वन विभाग की नर्सरी में मौजूद है। हाथी की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है और उसको सुरक्षित क्षेत्र से निकालने की वन विभाग की कोशिशें जारी हैं। 

दो दिन पूर्व कल्याणपुर और सकालो के जंगलों में विचरण कर रहा हाथी गुरूवार सुबह शहर से लगे सरगवां में पहुंच गया। यहां कुछ मकानों की बाउंड्री तोड़ दी। फिर सीसीएफ बंगले के पास पहुंच गया। हाथी के पहुंचने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। लोग भी हाथी को देखने पहुंचने लगे। इस पर वन विभाग और पुलिस टीम पहुंची और लोगों को वहां से दूर करने के लिए रूट डायवर्ट किया। 

हाथी तकिया से होते हुए गाड़ाघाट के नर्सरी में पहुंच गया, जहां डीएफओ के साथ पूरा वन अमला डटा हुआ है। हाथी पर नजर रखने के लिए वनविभाग ने ड्रोन कैमरे लगाए हैं। डीएफओ पंकज कमल ने कहा कि वन विभाग की कोशिश है कि किसी तरह से हाथी को सुरक्षित आबादी क्षेत्र से बाहर निकाल लिया जाए। इस बीच मुनादी कराकर लोगों से दूर रहने के लिए कहा गया है। वनविभाग की कोशिश है कि बांकीडेम के रास्ते हाथी को चेंद्रा की ओर खदेड़ दिया जाए। यह हाथी का विचरण क्षेत्र भी है।

Source link

Show More
Back to top button