पुलिस थाना भी सुरक्षित नहीं: यहां थाने में ही 25 लाख की चोरी, TI समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित, सनसनीखेज वारदात से मचा हड़कंप
आगरा। यूपी के आगरा के थाना जगदीशपुरा में चोरी हो गई है. थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हो गए है. मालखाने से चोरी की सनसनीखेज वारदात के बाद थाने हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में लापरवाही में निरीक्षक, दरोगा, हेड मोहर्रिर सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे है.
बताया जा रहा है कि सुबह माल खाने की ड्यूटी पर तैनात हेड मुहर्रिर चाय पीने गया था. जब वह वापस लौटा तो उसे चोरी होने का संदेह हुआ. पुलिसकर्मी ने जांच की तो उसके होश उड़ गए. जांच में पता चला कि मालखाने में रखे 25 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं.
Ranjit Singh Murder Case: गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा, 19 साल बाद मिला इंसाफ
जानकारी होते ही एसपी सिटी के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. पुलिस अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हुए हैं. थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. थाने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
एसपी सिटी आगरा का कहना है कि थाने का हेड मोहर्रिर चाय पीने गया था. वापस लौटा तो उसे संदेश हुआ. जांच करने पर पता चला कि थाने के मालखाने से 25 लाख रुपये चोरी हो गए हैं. रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में लापरवाही में निरीक्षक, दरोगा, हेड मोहर्रिर सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें