छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 8 की मौत: दिवाली मनाकर लौटते वक्त हादसा, जानिए कितने परिवार के लोगों की गई जान ?

Uncontrolled Scorpio Overturned And Drowned In A Pond, 6 Died, One Missing In Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में लडुवा गांव के पास शनिवार रात 8.30 बजे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। देर रात एक और युवक का शव गड्ढे से निकाला गया। मृतकों में एक ही परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं।

जिस गड्ढे में स्कॉर्पियो घुसी थी, वह झाड़ियों से घिरा हुआ था, उसमें करीब 10 फीट पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद वाहन के सभी गेट लॉक हो गए, शीशा भी बंद था, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सका।

सिर्फ चालक के गेट का शीशा खुला था, जिसे लोगों ने खिड़की से बाहर निकाला। फिर पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। सभी लोग दिवाली मनाकर कुसमी से सूरजपुर लौट रहे थे।

जेसीबी से बाहर निकाली गई स्कॉर्पियो

राजपुर पुलिस की टीम ने तालाब में डूबी स्कॉर्पियो को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। जब तक वाहन को बाहर निकाला गया, तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को राजपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

देर रात एक युवक का शव मिला

दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में 8 लोग सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये सभी कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। मृतकों में 7 लोगों में एक परिवार के तीन और दूसरे परिवार के चार सदस्य शामिल हैं।

दुर्घटना के दौरान कार में सवार 18 वर्षीय युवक अवनीत लापता था, जिसका शव देर रात पुलिस ने तालाब से बाहर निकाला। हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। जहां हादसा हुआ, वहां दो से तीन ही घर हैं। कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं मिला है।

स्कार्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 6255 का रजिस्ट्रेशन 24 सितंबर 2019 को अंबिकापुर आरटीओ में हुआ था। पुलिस यह भी जांच करेगी कि पांच साल पुरानी कार में कोई तकनीकी खराबी तो नहीं थी।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक मुकेश दास को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही सामरी विधायक उधेश्वरी पैकरा भी देर रात सीएचसी राजपुर पहुंच गईं।

दिवाली मनाकर लौट रहा था परिवार

दुर्घटना में जान गंवाने वाले संजय मुंडा, उनकी पत्नी चंद्रावती मुंडा, बेटी कृति मुंडा दिवाली पर कुसमी के लरिमा आए थे। शनिवार की शाम वे सूरजपुर घर जाने के लिए निकले थे। लरिमा के ही चार अन्य लोग उदयनाथ, मंगल दास, भूपेंद्र और 18 वर्षीय बेटा अवनीत भी उनके साथ थे।

स्कार्पियो में आगे की सीट पर बैठे संजय मुंडा ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। संजय मुंडा की पत्नी चंद्रावती और बेटी कृति के शव बीच वाली सीट पर मिले। पीछे वाली सीट पर तीन शव मिले।

राजपुर बीएमओ डॉ. राम प्रसाद ने बताया कि सभी 8 शवों को राजपुर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। आज होगा शवों का पोस्टमार्टम हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन रात को ही राजपुर पहुंच गए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button