जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में ‘मौत’ की खूनी खदान ! 2 महिलाओं को लील गया अवैध उत्खनन, खदान में धसक गई मिट्टी, मौत से परिवार में पसरा मातम

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बेहिसाब अवैध उत्खनन जारी है. अब ये अवैध उत्खनन चाहे कोयले खदान की हो या फिर पत्थर खदानों की. यहां से अब मौत की खबरें आम हो गई हैं. खदान इंसानी जिंदगी लील रहे हैं. खदान इंसानों को मौत के आगोश में ले रहे हैं, लेकिन इस पर कोई जिम्मेदार कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है. अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लग रही है, जिससे लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं. हाल ही में अनूपपुर में दो महिलाओं काल ने लील लिया.

  

अनूपपुर के 3 सितारों को सम्मान: 10वीं की महक, 12वीं के अमन पनिका और भूमि गुप्ता ने जिले का नाम किया रोशन, कलेक्टर वशिष्ठ ने किया सम्मानित

दरअसल, अनूपपुर जिले की बंद कोयला खदान में कोयला खनन करने गई दो महिलाओं की खदान धंसकने से मौत हो गई है. यह हादसा रामनगर थाना के बनगवां नगर परिषद क्षेत्र में हुआ है. जहां कालरी की बंद खदान है. यहां कोयला खनन करने गई दो महिलाओं के ऊपर चट्टान धंसक गई और दोनों दब गई है.

अनूपपुर में दलित लड़की से हैवानियत: चिकनी- चुपड़ी बातों में फंसाया, फिर अश्लील VIDEO बनाया, डराकर 3 साल तक रेप, धर्म परिर्वतन का बनाया दबाव

यह घटना रामनगर खदान क्षेत्र के प्रेमनगर साइडिंग के बंद खदान में हुई है. मृतक की पहचान कौशल्या पति नागेंद्र पनिका 47 वर्ष वार्ड नंबर 14 प्रेम नगर,इंद्र कली पति बिक्रम महरा लगभग 48 वर्ष इंद्रनगर वार्ड नंबर 13 बताया जा रहा है.

अनूपपुर में पत्नी की हत्या: मायके से नहीं जा रही थी ससुराल, इसलिए कर दिया कत्ल, अब उम्रकैद की मिली सजा

जेसीबी के माध्यम से रेस्क्यू

खदान धंसने के बाद मौके पर जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची. राजनगर पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया. दो महिलाओं की लाश खदान से निकाली गई है. हादसे के बाद दोनों महिलाओं को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

अनूपपुर का गांजा तस्कर गिरफ्तार: 55 लाख के गांजे के साथ 3 नशे के सौदागर अरेस्ट, आखिर APR के युवाओं में क्यों चढ़ रहा तस्करी का नशा ?

कटघरे में प्रबंधन

बता दें कि इस हादसे के बाद बंद पड़ी खदान और सिस्टम पर सवाल उठ रहा है कि जब खदान बंद है तो वहां सुरक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं की गई. अगर इलाका प्रतिबंधित है तो लोग वहां कैसे पहुंच रहे हैं. मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button