छत्तीसगढ़जुर्म

सर्प ने छीन ली 2 लोगों की सांसें: जमीन पर रेंगती मौत का कहर, जहरीले सांप के काटने से 2 की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम

Two people died due to snake bite in Pendra: पेंड्रा में दो अलग-अलग मामलों में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई. एक की घर से अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई और दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों मामलों में अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर गौरेला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र के रतगा गांव का है, जहां रहने वाली विमला बाई रात को जब घर में सो रही थी तो उसे एहसास हुआ कि उसके पैर में कुछ चुभ गया है, जिसके बाद वह उठी और परिजनों को बताया कि उसके पैर में कुछ चुभा और डंक मारा.

इसके बाद घर के लोग भी इसे मामूली बात समझकर सो गए, लेकिन रात में धीरे-धीरे महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. महिला की बिगड़ती हालत को देखकर परिवार के लोग महिला को जिला अस्पताल ला रहे थे, लेकिन महिला रास्ते में ही बेहोश हो गई. जब जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला की जांच की तो तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

दूसरा मामला कोटमी चौकी क्षेत्र का है, जहां कपड़े का कारोबार करने वाले कोटमी निवासी बलदेव सिंह कोराम अपने घर में कुछ काम कर रहे थे और घर में रखे एक बड़े बक्से के पास कुछ ढूंढ रहे थे.

तभी बेल्ट के नीचे रहने वाले एक जहरीले सांप ने बलदेव के पैर में काट लिया. बलदेव को समझते देर नहीं लगी और वह तुरंत अपने परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचा, जहां उपचार के दौरान बलदेव की भी मौत हो गई.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button