छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत: सरपंच के छोेटे भाई की हालत गंभीर, दशगात्र में गए थे सभी लोग

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र में गाज गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घायल युवक सकालोर सरपंच का छोटा भाई है। तीनों दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। चुचरुंगपुर गांव का मामला है।

मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में जाने के लिए 6 लोग नहर के किनारे बैठे थे, तभी 2.30 बजे जोरदार बिजली कड़की और तिलक वर्मा, योगेश वर्मा और भागवत साहू समेत 6 लोग चपेट में आ गए।

कांग्रेस नेता ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

मृत युवकों की पहचान सकलोर निवासी तिलक वर्मा और योगेश वर्मा के रूप में की गई है। काग्रेस नेता रोहित साहू और मनीष चंद्राकर ने घायल को अपनी गाड़ी से पलारी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल को इलाज के बाद बलौदा बाजार रेफर कर दिया गया है।

एक साथ 6 लोग बैठे थे पेड़ के नीचे

पुलिस ने बताया कि चुचरुगपुर में नंद वर्मा के घर दशगात्र कार्यक्रम था। तालाब में महिलाएं नहा रहीं थी, जिनके वापस आने का ये सबी इंतजार कर रहे थे। गांव में मेहमानों की भीड़ होने के कारण कुछ लोग सरसेनी रोड पर नहर के किनारे भी बैठे, जिसमें ये भी शामिल थे।

तीन लोग मौके से भाग गए

बताया जा रहा है कि तीन लोगों को मामूली झटका लगा है, जो घबराकर मौके से भाग गए। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है कि कौन लोग थे।

दोनों युवकों के शरीर पड़ गए काले

चपेट में आने के कारण दोनों के शरीर जलकर काले पड़ गए हैं, जबकि एक व्यक्ति का सिर फट गया। पूरा नहर पार खून से लथपथ हो गया। युवक योगेश वर्मा के चाचा ने अपने भतीजे और मृत ललित वर्मा की पहचान की। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button