बिलासपुर में फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी: प्रयागराज होते हुए दिल्ली जा रहा था विमान; यात्रियों को उतारकर चेकिंग की गई
Threat to blow up flight with bomb in Bilaspur: बिलासपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। खबर के बाद आनन-फानन में यात्रियों को उतारा गया, जिसके बाद फ्लाइट की जांच की गई तो धमकी अफवाह निकली। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही।
दरअसल, कोलकाता से आने वाली फ्लाइट संख्या 91763 दोपहर 3.30 बजे बिलासपुर पहुंची और दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी। गुरुवार को 85 फ्लाइट को ऐसी धमकी मिली, जिसमें से एक की बिलासपुर में जांच की गई। विमान के उतरते ही उसे आइसोलेशन बे में पार्क कर दिया गया और विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतारकर टर्मिनल बिल्डिंग में लाया गया।
देशभर में 85 फ्लाइट को मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की 20, इंडिगो की 20, विस्तारा की 20 और आकाश की 25 फ्लाइट शामिल हैं। बिलासा देवी केवटिन एयरपोर्ट की एक्स आईडी पर भी धमकी मिली थी। इस धमकी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने कोलकाता की फ्लाइट को तुरंत रोक दिया। खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया।
यात्री दहशत में आ गए
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह भी सुरक्षा बलों के साथ एयरपोर्ट पहुंच गए। बम निरोधक दस्ते के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम को भी एयरपोर्ट पर बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि जब सुरक्षा दल ने यात्रियों से जांच के लिए नीचे उतरने को कहा तो यात्री घबरा गए। वहीं, फ्लाइट की जांच के बाद ओके रिपोर्ट मिलने पर फ्लाइट को रवाना कर दिया गया।
प्रयागराज में नहीं हो सकी लैंडिंग
बताया जा रहा है कि, पूरी जांच में काफी समय भी लग गया। इसके चलते बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाला यह विमान सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गया। क्योंकि प्रयागराज में सूर्यास्त के बाद विमान की लैंडिंग नहीं हो सकती।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS