छत्तीसगढ़

सार्वजनिक शौचालय में किसने जड़ा ताला ? मुंगेली तहसील में पीने के पानी की भी सुविधा नहीं, महिला, किसान हर कोई हलाकान, कांग्रेस नेताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन

नईम खान, मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली तहसील में शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तहसील कार्यालय में सार्वजनिक सुलभ शौचालय में ताला जड़ दिया गया है। इसके अलावा पीने के पानी की भी सुविधा नहीं है।

Tehsil without toilet facility in Mungeli: मुंगेली तहसील में सार्वजनिक शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था की मांग को लेकर युवा कांग्रेस नेता अजय साहू ने SDM को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान करने की मांग की है।

अजय साहू ने बताया कि मुंगेली तहसील कार्यालय में प्रसाधन की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास कर महिलाओं को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

दरअसल, कार्यालय में सार्वजनिक शौचालय बनाया तो गया है, लेकिन उसमें ताला लटका हुआ है। जिसके चलते दूर दराज से आये हुए किसान और महिलाएं हलाकान नजर आते हैं। लोगों की इस समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने एस,डी,एम प्रवीण तिवारी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में मांग किया गया है कि तहसील कार्यालय मुंगेली में सुलभ शौचालय करने की व्यवस्था करने और तहसील कार्यालय में पीने की पानी की व्यवस्था भी शीघ्र की जाए, जिससे लोग पानी के लिए भटकना न पड़े।

युवा कांग्रेस ने कहा कि एसडीएम ने हमारी मांग का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। लोगों की समस्या का समाधान नहीं होने पर युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव अजय साहू,युवा नेता अतुल यादव, विकास खांडे, चंद्रभान खांडे, अश्वनी साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button