![ACCIDENT BREAKING: परीक्षा से पहले आई मौत की खबर, 7 परीक्षार्थियों से भरी तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, पढ़िए पूरी खबर ACCIDENT BREAKING: परीक्षा से पहले आई मौत की खबर, 7 परीक्षार्थियों से भरी तेज रफ्तार गाड़ी पलटी, पढ़िए पूरी खबर](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/01/IMG-20220108-WA0006.jpg?fit=1200%2C628&ssl=1)
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है. वहीं 6 छात्र घायल हो गए हैं. हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है. परिवार में मातम का माहौल है. सभी परीक्षा देने के लिए जा रहे थे, तभी 7 लोग हादसे का शिकार हो गए. रास्ते में उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
![एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।](https://i0.wp.com/images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/01/09/blb9060460_1641707642.jpg?resize=730%2C548&ssl=1)
मिली जानकारी के मुताबिक भाटापारा के छात्र परीक्षा देने के लिए लवन गांव में TET की परीक्षा देने जा रहे थे. स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर घर से निकले थे, ये सभी बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क मार्ग से जा रहे थे, तभी राजाधार मोड़ के पास इनकी गाड़ी पलट गई. इस हादसे से वहां चीख-पुकार मच गई.
![हादसे के बाद पुलिस की टीम और आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं।](https://i0.wp.com/images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/01/09/bhatar84834_1641706976.jpg?resize=730%2C548&ssl=1)
गाड़ी पलटकर सीधे रोड किनारे चले गई, जिसके कारण एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गड़ी में 7 स्टूडेंट सवार थे. जबकि एक ड्राइवर था. ड्राइवर की हालत सामान्य है. एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे में ज्योति ध्रुव नाम की छात्रा की मौत हो गई है. फिलहाल भाटापारा ग्रामीण पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001