स्लाइडर

MP News: चंबल में माफिया पर कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव, मारपीट कर वर्दी फाड़ी, TI समेत आरक्षक घायल

विस्तार

मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान माफियाओं को जमीन में गाड़ देने की बात करते हो, लेकिन चंबल में माफिया इतने बेखौफ हैं कि वह पुलिस पर एक के बाद एक हमले करने में लगे हैं। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से आया है, जहां पर बेखौफ रेत माफियाओं ने शनिवार को पुलिस पार्टी पर हमला कर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर ली और भाग गए। इस दौरान माफियाओं ने थाना प्रभारी सहित आरक्षक की जमकर मारपीट कर उनकी वर्दी को फाड़ दिया है, जिसमें थाना प्रभारी सहित चार आरक्षक घायल हो गए। घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित माता का पुरा गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार जिले में रेत माफियाओं का बोल बाला चल रहा है। इसे रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इन माफियाओं के द्वारा रोज कहीं न कहीं घटनाएं सामने आ रही हैं, इसी को लेकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसपी ने निर्देश दिए हैं। सिहोनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर को सूचना मिली कि अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ियाहर के पास से गुजरी रही है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने माता का पुरा गांव के पास दबिश देकर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ने के बाद पुलिस उसे थाने लेकर आ रही थी, तभी आधा दर्जन हथियारबंद माफिया मोटर साइकिलों पर सवार होकर वहां आ गए। बताया जा रहा है कि माफियाओं ने ट्रैक्टर पर बैठे आरक्षक से मारपीट करते हुए उसे नीचे उतार दिया। इसके बाद माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भागने लगे, तभी थाना प्रभारी और उनकी टीम ने उनको रोकने का प्रयास किया। पुलिस की टीम को अपनी ओर आता देख माफियाओं ने उन पर हमला बोल दिया। माफियाओं के हमले से घबरा कर पुलिसकर्मी इधर-उधर भागने लगे। इसी भगदड़ में थाना प्रभारी रूबी तोमर तार फेंसिंग में उलझकर जमीन पर गिर पड़ी, जिससे उनके हाथ में चोट आ गई। वहीं, इस दौरान माफियाओं ने हमला कर कुछ पुलिसकर्मियों के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भाग गए।

माफियाओं के पुलिस पर हमले की सूचना के बाद एसपी आशुतोष बागरी ने पुलिस फोर्स को मौके पर पहुंचाया, तब तक माफिया मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। डीएसपी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कार्रवाई के दौरान रेत माफिया पुलिसबल पर हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भाग गए। हमले के दौरान तार फेंसिंग में उलझकर थाना प्रभारी घायल हुई हैं। इस मामले में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बता दें, चंबल का मुरैना जिला वही है, जहां पर कुछ साल पहले इन रेत माफियाओं ने कुचलकर आईपीएस नरेंद्र कुमार की हत्या कर दी थी। इसके साथ ही कई ऐसे पुलिस आरक्षक हैं, जिनको इन रेत माफियाओं ने कुचल कर मार डाला तो वही इन माफियाओं ने कई बार पुलिस की टीम पर पथराव किया है, लेकिन इसके बावजूद इन माफियाओं के इतने हौसले बुलंद हैं कि शिवराज सरकार इन माफियाओं को रोकने में पूरी तरह नाकाम है। यही कारण है कि अब पुलिस प्रशासन की टीम भी इन माफियाओं के आगे बेबस और लाचार नजर आती है। जिले में कई बार नए एसपी आए और उन्होंने यह दावा किया कि वह इस अवैध रेत को रोक कर दिखाएंगे, लेकिन राजनीति हावी और नेताओं के हस्तक्षेप होने के कारण यह माफिया बेलगाम हो चुके हैं। यही कारण है कि जब पुलिस प्रशासन इन पर नजर डालता है तो वह इन्हें कुचलने का प्रयास करते हैं और हमला करते हैं।

Source link

Show More
Back to top button