![रायपुर में चाकूबाजी पर एसएसपी प्रशांत ने ली अधिकारियों की क्लास, कहा- गुंडे-बदमाशों पर सख्ती से निपटे ss रायपुर में चाकूबाजी पर एसएसपी प्रशांत ने ली अधिकारियों की क्लास, कहा- गुंडे-बदमाशों पर सख्ती से निपटे ss](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/13/750x506/raipur-news_1676294136.jpeg?fit=%2C&ssl=1)
![रायपुर में चाकूबाजी पर एसएसपी प्रशांत ने ली अधिकारियों की क्लास, कहा- गुंडे-बदमाशों पर सख्ती से निपटे एससपी प्रशांत अग्रवाल](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/13/750x506/raipur-news_1676294136.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
एससपी प्रशांत अग्रवाल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रायपुर के एससपी प्रशांत अग्रवाल ने राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर सभी राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में अपराधों को नियंत्रण, चाकूबाजी जैसी घटनाओं पूर्णरूप से सचेत रोकथाम और नवीन कार्यप्रणाली तैयार करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही गुंडे, बदमाश, अपराधियों पर विशेष निगाह रखकर उनके संबंध में जानकारी लेने और समय-समय पर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने काला व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर प्रतिबंधित करने को कहा। प्रत्येक दिवस की संध्या को अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग और अड्डेबाजों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। किसी भी प्रकार के कानून व्यवस्था ड्यूटी को शांतिपूर्ण तरीके से करने को कहा। इसके साथ ही महत्वपूर्ण व व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों की समय-समय पर चेकिंग करने के भी निर्देश दिए।