: IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स का यूएई चरण में जीत से आगाज, हैदराबाद को 8 विकेट से दी मात
MP CG Times / Wed, Sep 22, 2021
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 14वें सीजन के यूएई चरण में बुधवार को जीत से आगाज किया और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) को 8 विकेट से हरा दिया. सीजन के 33वें मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन बनाए. श्रेयस अय्यर (47*) और शिखर धवन (42) के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
दिल्ली टीम ने ओपनर पृथ्वी शॉ का विकेट तीसरे ओवर में ही गंवा दिया. खलील अहमद ने उन्हें 11 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. हैदराबाद की बात करें तो अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 28 रनों का योगदान दिया.
राशिद खान ने 22 रनों की पारी खेली. साहा और विलियमसन ने 18-18 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. नॉर्खिया और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
पेसर नॉर्खिया ने तो 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिये. अक्षर ने भी महज 21 ही रन दिये. हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में नॉर्खिया का शिकार बन गए और वो खाता भी नहीं खोल सके.
साहा भी 18 रन बनाकर रबाडा का शिकार हुए. कप्तान विलियमसन ने भी 26 गेंदों में महज 18 ही रन बनाए. मनीष पांडे भी सेट होने के बाद 17 रन पर आउट हो गए. केदार जाधव भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी 10 रन बनाकर आउट हुए.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन