: Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी ने डाली राधिका मर्चेंट के गले में वरमाला, देखें शुभ विवाह का वीडियो
Anant-Radhika Wedding First Photo: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आखिरकार हो चुकी है. कपल आज 12 जुलाई को शुभ विवाह के अवसर पर एक-दूसरे के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की शादी के इनसाइड वीडियो सामने आए हैं.
Anant-Radhika Wedding First Photo: कपल की वरमाला के बाद पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों एक-दूजे के गले में वरमाला डाल रहे हैं. राधिका और अनंत को सभी मेहमानों ने अपनी गोद में उठाया हुआ है. हवा में तैरते हुए दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई हैं.
Anant-Radhika Wedding First Photo: व्हाइट और रेड कलर के लहंगे में राधिका कमाल की खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं. वहीं अनंत अंबानी भी हैवी वर्क रेड शेरवानी में जंच रहे हैं. कपल की पहली शादी की फोटो देख फैंस ने बधाई देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Radhika Merchant Bridal Look: व्हाइट-रेड लहंगे में गुजराती दुल्हन बनीं राधिका, पहना हीरों का हार
Anant-Radhika Wedding First Photo: अनंत-राधिका की शादी को एशिया की सबसे महंगी और पॉपुलर शादी माना जाएगा. साथ ही इसमें शामिल होने वाले मेहमानों ने इसे और भी शानदार बना दिया है. इस शादी में देश-दुनिया से सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.
Anant-Radhika Wedding First Photo: इनमें कर्दाशियनसिस्टर्स, जॉन सीना, रेमा, शाहरुख खान, बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटी मेहमान बने हैं. इस ग्रैंड वेडिंग में कई इंटरनेशन पॉप स्टार्स ने लाइव परफॉर्मेंस दिए हैं.
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन