स्लाइडर

लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त जारी: 25 जुलाई से बाकी महिलाएं भी भर सकेंगी फॉर्म, CM शिवराज ने की कई घोषणाएं

Second installment of Ladli Behan Yojana released: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सिंगल क्लिक से लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त जारी कर दी है. महिलाओं के खाते में एक-एक हजार की राशि पहुंच गई है. सीएम ने लाडली बहना सेना के सदस्यों को शपथ भी दिलाई. इससे पहले सीएम ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया. उन्होंने महीने की 10 तारीख को महिलाओं के गौरव और सम्मान का दिन बताया है. उन्होंने घोषणा की है कि जो महिलाएं छूट गई हैं उनके लिए 25 जुलाई से दोबारा योजना के फॉर्म भरने शुरू किए जाएंगे.

MP BJP को फिर तगड़ा झटका: पेशाब कांड से आदिवासी नेता नाराज, भाजपा से दिया इस्तीफा, CM का ‘डैमज कंट्रोल’ नहीं आ रहा काम ?

इससे पहले इंदौर में सीएम शिवराज ने एयरपोर्ट से गांधी नगर चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल सुपर कॉरिडोर तक रोड शो किया. इस दौरान प्यारी बहनें जगह-जगह आपका स्वागत करती रही. रोड शो के मार्ग में 11 मंचों से 11 हजार प्यारी बहनों ने लाठियों से सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया.

MP में मौत का कुआं: मेंढ़कों को पकड़ने कुएं में उतरे 3 लोग, एक-एक कर तीनों की मौत

इस कार्यक्रम के दौरान बहनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को 101 फीट लम्बी राखी भी भेंट की गयी. इसके अलावा सीएम ने आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थी दंपत्ति को घर की चाबियां सौंपी. लाड़ली लक्ष्मी योजना की दो हितग्राही बालिकाओं एवं अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किये.

सीएम शिवराज ने की ये घोषणाएं

– 26 जुलाई को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप.

– 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी.

– गांव में स्कूल नहीं होने पर दूसरे गांव में जाकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को साइकिल के लिए साढ़े चार हजार रुपए.

– स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्किल सिखाने के साथ ही स्टायपेंड भी देंगे.

– 25 जुलाई से लाड़ली बहना योजना के आवेदन फिर से लिए जाएंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button