Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 दिन और बढ़ा दिया गया है. 16 जून से नए सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने सभी स्कूलों को 26 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 दिन बढ़ाया गया
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को ग्रीष्मावकाश बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में लू और हीट स्ट्रोक से बच्चों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने वार्षिक परंपरा के अनुसार 16 जून से स्कूल शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी थी.
रायपुर : CM भूपेश की घोषणा पर आदेश जारी, चेट्रीचंड्र पर नगर निगम और नगर पालिका में अवकाश घोषित
मानसून में देरी के कारण स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाई गई
छत्तीसगढ़ में अक्सर 10 जून के आसपास मानसून की दस्तक हो जाती थी. प्रदेश में स्कूलों के खुलने की तिथि तक लोगों को लू से राहत मिलती थी. लेकिन मानसून के आगमन में देरी के कारण अभी भी लू की स्थिति बनी हुई है.
लगातार 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. दोपहर की भीषण गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS